Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय हरियाणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले: शक्ति’ का अपमान करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस को हरियाणा की जनता जवाब देगी।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज रविवार को हरियाणा के बादशाहपुर, नांगल चौधरी एवं इंद्री में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और हरियाणा के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में एक बार पुनः डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय प्रत्याशी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार दलाल, डीलर और दामादों वाली 3D सरकार थी। कांग्रेस की सरकार में हरियाणा के कोने-कोने की जमीन अपने दामादों की दी। एक ओर, कांग्रेस के दस साल यानी परिवार और दामाद कल्याण के दस साल। दूसरी ओर, भाजपा के दस साल यानी बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं के विकास के दस साल। एक ओर कांग्रेस के दस साल यानी लूट के दस साल। दूसरी ओर भाजपा के दस साल यानी सुशासन के दस साल। एक ओर कांग्रेस के दस साल यानी दलितों एवं पिछड़ों के अपमान के दस साल। दूसरी ओर भाजपा के दस साल यानी हरियाणा के 36 बिरादरी के कल्याण के दस साल। हरियाणा की जनता ने दोनों में से भाजपा को चुन लिया है।शाह ने कहा कि एक कहावत है एक अनार और सौ बीमार। हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति भी ऐसी ही है। भूपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके युवराज कहते हैं कि पिता जी आपकी उम्र हो गई, मुझे बनने दो। कुमारी शैलजा भी तैयार बैठी हैं।  प्रियंका के कैंप से रणदीप सुरजेवाला भी तैयार हो गए हैं। शाह ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में बहुमत नहीं मिलने वाला है, इसलिए उनका मुख्यमंत्री भी नहीं बनेगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भैंस तो अभी गांव के बाहर है और यहां घी के लिए झगड़ा कर रहे हैं।शाह ने कहा कि हर स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के भाई-बहनों ने बढ़चढ़कर योगदान दिया है। हरियाणा वीर भूमि है और भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का रहने वाला है। नांगल चौधरी की जनसभा में उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम जी का स्मरण किया, जिन्होंने सन 57 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के माताओं को प्रणाम करता हूं जिन्होंने अपने नौनिहालों को मां भारती की रक्षा के लिए सेना में भेजा। हरियाणा की वीर भूमि से ही वर्ष 2014 में  नरेन्द्र मोदी  ने देश में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया था। मोदी  ने वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन की लंबित मांग को पूरी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने वर्ष 2015 में वन रैंक वन पेंशन को लागू कर दिया। जबकि 40 वर्षों तक कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी ने भारतीय सेना का सम्मान नहीं किया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया है। अब नयी तनख्वाह के साथ पेंशन  मिलेगी।राहुल गाँधी पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा कह रहे हैं कि अग्निवीरों से हरियाणा के युवा बेकार हो जाएंगे और सरकार अग्निवीर योजना इस वजह से लाई है कि उन्हें पेंशन नहीं देना पड़े। उन पर भरोसा नहीं करना, वे झूठ बोलने की फैक्टी हैं। अग्निवीर हमारी सेना को युवा रखने का कार्यक्रम है। भाजपा का वादा है एक-एक अग्निवीर को भारत सरकार और हरियाणा सरकार पेंशन वाली नौकरी देगी। जो जवान अग्निवीर बनकर आएगा, वह 30 लाख रुपये की एफडी साथ लेकर आएगा। उसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और हरियाणा सरकार में पक्की नौकरी मिलेगी। किसी को डरने की जरूरत नहीं है, पांच साल के बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा, जिसके पास पेंशन वाली नौकरी नहीं होगी।शाह ने कहा कि तीन अक्टूबर को माता रानी का त्यौहार नवरात्रि शुरू हो रहा है। सरकार बनाने के लिए 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता को मतदान करना है। 5 अक्टूबर को वोट डालते वक्त ‘शक्ति’ का अपमान करने वाले राहुल बाबा और उसकी कांग्रेस पार्टी को जवाब देना है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण में अंधे हो गए हैं। हरियाणा की जनता बताएं कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? हरियाणा की जनता कहती है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनना चाहिए था जबकि राहुल गांधी गर्व से कहते हैं कि हमने अयोध्या के विचार को हरा दिया। 

Related posts

फरीदाबाद : जिला प्रशासन द्वारा एनआईटी के दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खटटर।

Ajit Sinha

हरियाणा: जेजेपी संगठन में विस्तार, हलका स्तर पर 43 पदाधिकारियों की नियुक्ति

Ajit Sinha

30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार रंगे हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x