Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज 6 करोड़ 55 लाख रुपए लागत से बनने वाली सडक़ चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य का किया शुभारंभ ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पलवल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गत सात वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए है। उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है यह विचार शनिवार को गांव बडौली में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने  गांव बडौली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर व क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को जिला पलवल विधान सभा के खंड बडौली में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत गांव बडौली में 6 करोड़ 55 लाख रुपए लागत से बनने वाली बडौली वाया रहीमपुर चांदहट को जाने वाली सडक़ के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण  कार्य का नारियल तोडक़र शुभारंभ  किया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि करीब 6 करोड़ 55 लाख रुपए  की लागत से बनने वाली इस सडक़ की लम्बाई 9.95 किमी लम्बी होगी। इस  सडक़ को 3.66 से 5.50 मीटर तक चौड़ा कर और मजबूत किया जाएगा। यह सडक़ आगामी 6  महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे आमजन का आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश और प्रदेश की जनता से जो विकास कार्यों का वायदा किया था उन्हें वह पूरा कर रहें है। उन्होंने कहा कि पलवल के लोकप्रिय विधायक दीपक मंगला भी पलवल क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि देश के विकास कार्यों की गति कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण थोड़ी धीरे चल रही थी। जिसे  फिर से अब देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना पर लगभग विजय पा ली है तो विकास कार्यो की गति तेज कर दी जाएगी। उन्होने आमजनमानस  से आह्वान किया कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बेहतर तरीके  से संभाला है। देशवासियों के लिए ऑक्सीजन व अस्पतालों की उचित व्यवस्था के साथ-साथ  देशवाशियों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं व उचित दूरी बनाकर रखें जिससे कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी जान को सुरक्षित रख सकें।उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों द्वारा जो मांगे रखी गई है उनको बहुत जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।  जिसमें कि कॉलेज के लिए स्टाफ व बिजली की उचित व्यवस्था व बडोली में बनाए गए नाले को पक्का करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी के साथ-साथ केंद्रीय राज्य मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह बिजली की उचित व्यवस्था करें जिससे कि पूरे जिले पलवल को 24 घंटे बिजली मिल सके। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बमनीखेड़ा तथा रसूलपुर में बनाए जा रहे रेलवे ऊपरगामी पुल को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की पलवल में बहती मनोहर विकाश धारा व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के विशेष सहयोग से पलवल में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर ना छोड़ी ना आगे छोड़ी जायेगी । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोक सभा के अंतर्गत दोनों जिलों में कोई भेदभाव ना करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने पलवल जिले में भी फरीदाबाद जिले की तरह विकास कार्य कराए हैं और बाकी जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन कार्यो को बहुत जल्दी पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य किए हैं।गांव बडोली में पहुंचने पर सभी अतिथियों का ग्रामीणों ने फूल माला व पगड़ी बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम पलवल कवर सिंह, डी एस पी खटाना,  पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, लीलाधर वर्मा,जिला परिषद के वाइस चेयरमैन संतराम, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, अधिवक्ता अविनाश भारद्वाज,पलवल मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, बडोली गांव के सरपंच ज्ञानी, हरेन्द्र तेवतिया, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, रामप्रसाद चेयरमैन,भाजयुमो अध्यक्ष दिवांशु गोड, यसपाल सरपंच  सहित गांव के पंच-सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।

Related posts

हरियाणा: सरकारी स्कूलों में कार्यरत सी.एंड.वी कला अध्यापकों का जल्द ही रिक्तियों के आधार पर पीजीटी के पद पर प्रमोशन

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नरेश बैंसला को आगामी 3 वर्षों के लिए दूसरी बार यूनियन का प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद की आर्थिक अपराध शाखा ने पीयूष ग्रुप के मालिक अनिल को मेरठ से किया अरेस्ट, अब तीन दिन पुलिस रिमांड पर हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x