Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा खेल महाकुंभ के दूसरे चरण में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स, तीरंदाजी व कबड्डी प्रतियोगिता का आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में शुभारंभ किया। तीन अगस्त तक जारी रहने वाले इन खेलों में प्रदेश के सभी 22 जिलों से करीब ढाई हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में खेल महाकुंभ द्वितीय चरण की शुरुआत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश में अन्य राज्यों के मुकाबले आज भी हरियाणा की खेल नीति सर्वश्रेष्ठ है। प्रदेश शूटिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने यह अनुभव किया है कि हरियाणा सरकार की खेल नीति सर्वश्रेष्ठ है। दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी इस मामले में हरियाणा की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी 40 प्रतिशत पदक पदक लेकर आते हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड आदि खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का परचम रहा है। इसका ताजा उदाहरण मनु भाकर व सरबजोत ङ्क्षसह हैं, ये दोनों पदक  विजेता हमारे प्रदेश के हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डीसी निशांत कुमार यादव के साथ ध्वज फहराकर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह चैंपियनशिप तीन अगस्त तक जारी रहेगी। इसमें तीरंदाजी व एथलेटिक्स के मुकाबले देवीलाल स्टेडियम में और कबड्डी की प्रतियोगिता भोंडसी स्थित आरबीएसएम स्कूल में करवाई जाएगी। सभी जिलों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम ट्रैक पर मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने आठ सौ मीटर की दौड़ की शुरूआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के अर्जुन अवार्डी व भीम अवार्डी खिलाडिय़ों को सक्वमानित किया। जिनमें राजकुमार सांगवान, शिवानी कटारिया, आरती कोहली, गिरिराज सिंह, राममेहर, सिकंदर लांबा, अनूप, गीता जुत्शी व सुनील डबास शामिल थीं।  डीसी निशांत कुमार यादव ने मुक्चय अतिथि का स्वागत करने के बाद कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी आपसी सौहार्द की भावना को कायम रखते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का प्रयास करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला  प्रशासन की ओर से यहां आए खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। एसडीएम सोनू भट्ट ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, राघवेंद्र सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनीराम, खेल विभाग से अनेक प्रशिक्षण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद व दिल्ली, गुरुग्राम के दुकानों व मकानों का ताला तोङकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

एलटी फ्यूज बोर्ड की ऊंचाई को ठीक करेगा बिजली निगम, दुर्घटनाओं से होगा बचाव

Ajit Sinha

रेमेडिजिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करते हुए निजी हॉस्पिटल के 3 स्टाफों को अरेस्ट किया हैं, आरोपितों में पत्नी-पति शामिल हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x