अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सुबह 9 बजे सेक्टर -31 स्थित निर्माण धीन इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में पौधरोपण किया और साथ में वहीँ के सबसे बेहतरीन टॉउन पार्क में एक लाइब्रेरी जल्द बनाई जाएगी व कोकुवाच सेक्टर -31 के टाउन पार्क में लगाए जाने की घोषणा की। आप इस कार्यक्रम का वीडियो स्वंय देख सकतें हैं।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु के महीने में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं, इस कार्यक्रम के दौरान शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। वहीँ, देश भर में हो रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए एक अलग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जल शक्ति मंत्रालय बनाया हैं, जो जल संकट को दूर करने की दिशा में कार्य करेगी।
इस कार्यक्रम में शामिल हुई कई महिलाओं ने सावन के महीने का गीत गाकर, सावन महीने के महत्व के बारे में बताया और कहां कि जब वह लोग छोटे थे तो बड़े -बड़े पेड़ों के ऊपर झूले डाल कर सावन महीने में हरियालियों के बीच झूला पर झूला करते थे और अब तो शहर से बड़े बड़े पेड़ तो गायब हो गए उन्हें बचपन की बातें आज भी बहुत याद आती हैं। इस अवसर पर हुड्डा प्रशासक सोनल गोयल,विधायक नगेंदर भड़ाना,वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उप महापौर मनमोहन गर्ग, डा. कौशल बटला, पार्षद अजय बैंसला के अलावा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।