Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम मेयर व सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष को करवाया पदभार ग्रहण


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय व सोहना नगर परिषद कार्यालय पहुँचकर गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा व सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम तथा नगर परिषद सोहना के पार्षद भी मौजूद रहे।केंद्रीय मंत्री ने मेयर राज रानी मल्होत्रा व अध्यक्ष प्रीति बागड़ी को बधाई देते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा किमतदाताओं ने जिस विश्वास और विकासात्मक नजरिए को मद्देनजर रखते हुए आपको जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरते हुए जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्यो में अपना दायित्व निभाए। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा सामाजिक उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में नवनिर्वाचित मेयर व अध्यक्ष सहित सभी निगम पार्षद सजगता का परिचय देते हुए नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें।

मेयर राज रानी मल्होत्रा ने पदभार ग्रहण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि गुरुग्राम का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। निगम से जुड़े जो भी मुद्दे है सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से इन सभी विषयों पर कार्य किया जाएगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सभी कार्य हो। ट्रिपल इंजन की सरकार गुरुग्राम के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि विकास के संकल्प के साथ हम विकसित हरियाणा और विकसित गुरुग्राम की दिशा में काम करेंगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मेयर राज रानी मल्होत्रा का स्वागत करते हुए नगर निगम गुरुग्राम के कार्मिक तथा अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग देने तथा उनके मार्गदर्शन में जनोपयोगी योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।सोहना नगर परिषद की अध्यक्ष प्रीति बागड़ी ने कहा कि सोहना शहर का चंहुमुखी विकास तथा सोंन्दर्गीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। यही नहीं, राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर पूरा उनका फोकस रहेगा। प्रीति ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए वे काम करेंगी। प्रीति ने कहा कि वे नगर परिषद के साथी पार्षदों के सहयोग से सोहना में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ शहरी विकास के लिए काम करेंगीं। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विकास ही प्राथमिकता, विकास ही विजन और विकास के संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह, पूर्व मेयर मधु आजाद, भाजपा प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मानेसर के जिला अध्यक्ष अजित यादव, तिलकराज मल्होत्रा, पार्षद सुंदर भड़ाना, अनूप, दिलीप साहनी सहित अन्य नवनिर्वाचित पार्षद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

4000 किमी के शाही सफर पर निकला विंटेज कारों का कारवां, देखते ही लोगों के खिले चेहरे।

Ajit Sinha

स्क्रेप व्यापारी की उपलब्धि से जलता था, इसी वजह से वह रंजिश रखता था, और एक दिन गोली मार कर हत्या दी- अरेस्ट।

Ajit Sinha

बड़ा हादसा: बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार मजदूर दबे, एक महिला मजदूर की मौत- 3 घायल।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x