अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने ट्विटर पर जारी ब्यान भरे 49 मिनट वीडियो में कहा कि इस वक़्त देश व प्रदेश में उद्योग व दुकानें बंद हैं। इस दौरान मजदूरों को जब तक मजदूरी नहीं मिलती तब तक उसके लिए भोजन की व्यवस्था प्रशासन करेगा। उनका कहना हैं कि इस वक़्त समाज में काफी उथल पुथल हो चूका हैं लोगों को समझ में नहीं आ रहा हैं कि वह करे तो क्या करें।
मजदूर को जब तक मजदूरी नहीं मिलती तब तक उसके लिए भोजन की व्यवस्था प्रशासन करेगा।#IndiaFightsCoronahttps://t.co/xTAR5UkCSl pic.twitter.com/WxEXDI0Oyg
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 8, 2020
लोगों को इस वक़्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को बिल्कुल अपनाना चाहिए। यह वीडियो बुधवार रात 8 बजकर 26 मिनट पर टट्विटर पर वायरल किया गया था।