Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

सिंदूर भरने से मंगलसूत्र पहनाने तक, नेहा कक्क्ड़ की शादी की अनसीन तस्वीरें वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी. नेहा लगातार अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने कुछ अनदेखी फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में नेहा अपनी शादी के लाल जोड़े में हैं. रोहनप्रीत उनके गले में मंगलसूत्र बांध रहे हैं और नेहा उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही हैं. दूसरी फोटो में रोहनप्रीत, नेहा की मांग में सिन्दूर भर रहे हैं और वे मुस्कुरा रही हैं.


इन फोटोज को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा,’तुम्हें मेरे दिल का हाल पता है? तुम्हारी नेहू दुनिया की सबसे खुश दुल्हन है और ये सब तुम्हारी वजह से है मिस्टर सिंह. भगवान का शुक्रिया. तुम्हारा भी शुक्रिया रोहनप्रीत सिंह.इससे पहले भी नेहा कक्कड़ ने अपने शादी के लाल जोड़े में फोटोज शेयर की थीं. ये फोटोज उस समय की थीं जब उनके भाई टोनी और शादी के अन्य मेहमान डांस परफॉरमेंस दे रहे थे. इन सभी में नेहा और रोहनप्रीत काफी अच्छे लग रहे थे. बता दें कि शादी के ऑउटफिट के लिए नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुई हैं. उनके गुरुद्वारा वेडिंग और शादी के फंक्शन के आउटफिट्स की तुलना अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग आउटफिट्स से की गई थी.

नेहा ने सफाई देते हुए बताया था कि उनका गुरुद्वारा वेडिंग का पिंक ऑउटफिट डिजाइनर सब्यसाची ने उन्हें गिफ्ट किया था. उन्होंने कहा था कि सब्य साची का ऑउटफिट पहनना किसी सपने के पूरे होने जैसा है और उनका खुद गिफ्ट करना बहुत बड़ी बात थी. वहीं इस लाल आउटफिट को डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने बनाया था. इस ऑउटफिट की तुलना प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग ड्रेस से हुई. अपने इस ऑउटफिट को लेकर भी नेहा कक्कड़ ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि इसे किसने बनाया है. उन्होंने फाल्गुनी और शेन का धन्यवाद किया.

Related posts

क्लोन कार्ड के जरिए मासूम जनता के लाखों रूपए एटीएम मशीन से निकालने के जुर्म में दो धोखेबाजों को किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाथरस के डीएम और एसपी पर सख्त कार्रवाई करने के दिए संकेत।

Ajit Sinha

क्रिसमस और नववर्ष के जश्न में पूरा दिल्ली विधानसभा परिसर पारंपरिक कोंकणी क्रिसमस कैरोल गाने से गूंज उठा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!