Athrav – Online News Portal
Uncategorized

उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 : दूसरे चरण की 67 सीटों पर वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 42.2% मतदान

 संवाददाता , लखनऊ/नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई. सुबह 9 बजे तक 10.75% मतदान दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 11 बजे तक 24.4 प्रतिशत, जबकि दोपहर 1 बजे तक 42.2% मतदान दर्ज किया गया. मतदान की शुरुआत के साथ ही सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें भी सामने आई.

@12.39 : बरेली में केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी के 115 वर्षीय नाना जुर्रियत हुसैन काज़मी ने मतदान किया.

@10.08 : मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने अपनी पत्‍नी के साथ बरेली में पोलिंग बूथ संख्‍या-24 पर वोट डाला.

@9.49 : केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी रामपुर में पोलिंग बूथ नंबर-303 पर मतदान किया.

@9.38 : वित्‍त राज्‍यमंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्‍नी सौभाग्‍य गंगवार के साथ बरेली में पोलिंग बूथ नंबर-60 पर वोट डाला.

@8.18 : पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में पोलिंग बूथ संख्‍या-162 पर मतदान किया.

@7.33 : बदायूं सदर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर-183 पर ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत सामने आई. हालांकि कुछ देर बाद उसे ठीक कर लिया गया.

@7.23 : मुरादाबाद के पोलिंग बूथ नंबर-265 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई. यहां कुछ मतदाताओं ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन आधे घंटे का समय बीत चुका है और ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रहीं.

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में लोगों को भारी संख्‍या में वोटिंग की अपील की.पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नंबर पर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं. इस बार सपा-कांग्रेस के साथ गठबंधन कर भाजपा एवं बसपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी है.

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इस चरण में कुल 2.28 करोड़ लोग मतदान कर सकते हैं. इनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं हैं. मतदान के लिए 14 हजार 771 केंद्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाए गए हैं. चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है.

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. उसमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़े रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) शामिल हैं.(इनपुट एजेंसियों से)

 

Related posts

महेंद्रगढ़ : गांव भारत की आत्मा, असली भारत गांवों में बसता है,राम बिलास

Ajit Sinha

महेंदगढ़ : झुग्गीपाठशाला में शिक्षक दिवस मनाया गया

Ajit Sinha

हरियाणा: DHBVN ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिना सरचार्ज के बिल भुगतान की तिथि को आगे बढ़ा दिया हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x