Athrav – Online News Portal
नोएडा

यूपी बेरोजगारी में नंबर वन है, जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों को ठगा गया : जयंत चौधरी

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
ग्रेटर नॉएडा के जेवर रालोद की आशिर्वाद पथ जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत ने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार में डबल इंजन कि सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया जा रहे है जिसके चलते आज किसान कृषि विरोधी कानून को वापस लेने के लिए पिछले काफी लंबे समय से धरने पर बैठे हुए है,  यूपी तो बेरोजगारी में नंबर वन है, जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों को ठगा गया। चार गुना की जगह 2 गुना मुआवजा दिया गया, हमारी सरकार बनेगी तो जमीन का उचित मुआवज़ा दिया जाएगा। 

आगामी विधानसभा चुनाव को साधने के लिए प्रदेश में जगह-जगह आशीर्वाद पथ जनसभा का आयोजन कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत  चौधरी ने कहा कि भाजपा की किसान विरोधी सरकार ने किसानों का हक मारते हुए नोएडा एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीन का किसानों को चार गुना के बजाय दो गुना मुआवजा दिया गया। किसानों को सरकार की तरफ से कोई फसल बीमा नहीं मिला, खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत हो जाती, गन्ना का भुगतान नहीं होता , किसान की आत्महत्या रोकने को कोई आगे नहीं आता, जबकि किसान सदैव देश की तरक्की के लिए तैयार रहता है। जयन्त चौधरी ने कहा कि यदि हमारी  सरकार सत्त्ता मै आयेगी तो हम फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई लगाएंगे । उससे रोजगार मिलेगा और फसलों का अच्छा भाव मिलेगा, सरकार बनेगी तो 6 महीने में सभी रिक्त पदों पर भर्ती होगी, पुलिस की ड्यूटी निर्धारित समय के लिए होगी, बॉर्डर स्कीम हटाई जाएगी, भर्ती की उम्र 28 साल की जाएगी, पुलिस को ओवर टाइम का अलग से पैसा मिलेगा, वृद्धा पेंशन 500 से बढ़ा कर 1500 और विधवा पेंशन 2100 की जाएगी, किसान और बुनकर के लिए बिजली का बकाया माफ़, आगे की दर हाफ, डीज़ल पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा बढ़ा है, किसान दिवस पर किसानों को 6 हज़ार की जगह 12 हज़ार देंगे , छोटे किसानों को 15000 देंगे, उन्होने कहा कि कृषि आधारित उद्योगों से बढ़ेगी किसानों की आय किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है न ही सरकार में कोई किसान हितैषी नेता है। सरकार की गलत नीतियों से एक साल से किसान धरना दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी किसान व मजदूर हितैषी सोच से देश में चीनी मिलों का जाल बना। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने का काम करेंगे।

Related posts

20 आर्टिस्ट काम करते हैं और 4 से 6 महीनों तैयार करते है, नजर आने वाले यह शख्सियतों के मोम के पुतले : अंशुल जैन

Ajit Sinha

अमेठी यूनिवर्सिटी के पास सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी,एक शख्स को सड़क पर गिरा कर लात जूतों से पीटा-वीडियो देखें

Ajit Sinha

पुलिस से हुई मुठभेड़ इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, लूट के मामले में फरार चल रहा था।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x