अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर-8 में जामा मस्जिद के पास ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसको लेकर शहर के हिंदूवादी संगठनों ने सेक्टर-20 थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो की विशेषज्ञों से जांच और विश्लेषण किया गया तो नारे लगाया जाना प्रथम दृष्टया सही मिला। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर वीडियो दिखाई दे रहे तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस जुलूस में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वीडियो के शुरुआत में, इस्माल जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उसी वक्त एक व्यक्ति माइक पर पाकिस्तान बोल देता है और इकट्ठा भीड़ जिंदाबाद बोल देती है। जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह नारे लगे उस वक्त सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तब अधिकारियों ने इस वीडियो की सत्यता की परख की बात कही। इस बीच वायरल हो रहे वीडियो पर पर बजरंग दल समेत कई संगठनों के लोगों ने कोतवाली सेक्टर-20 का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। लोगों ने पाकिस्तान का झंडा भी लहराने का आरोप लगाया।डीसीपी राजेश यश बताते हैं कि वीडियो सही होने की पुष्टि होने पर पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे मोहम्मद जफर,समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगो की पहचान की जा रही है पाकिस्तान के झंडे लेकर चलने की बात को पुलिस ने खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि वह हरे रंग का धर्म विशेष का झंडा था, न कि पाकिस्तान का। हमने वीडियो की विशेषज्ञों से जांच कराई। जांच के बाद पता लगा कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। आरोपियों पर हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments