अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आज फरीदाबाद सेक्टर -16 के चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार , उम्र 48 साल व उदित वाधवा, स्टूडेंट, निवासी मकान नंबर -391 , सेक्टर -17 , फरीदाबाद को दुष्यंत शर्मा, निवासी मकान नंबर -1881, सेक्टर -16 , फरीदाबाद की शिकायत 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट दोनों आरोपितों के खिलाफ फरीदाबाद थाना विजिलेंस में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
मोडस ऑपरेंडी* – आरोपी शिकायतकर्ता को धमकाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था कि दुष्यंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 बी को मुकदमा संख्या 194, दिनांक 19.7.2022 में 323, 506, 34 थाना सेक्टर- 17 फरीदाबाद में जोड़ा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त करनाल में एक ठेकेदार राजेश कुमार, निवासी गांव चुलकाना , जिला पानीपत से बिल पास करने के एवज में 50000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट किया हैं। आरोपित का नाम सुनील मेहला , उम्र 32 साल ,जई, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण , पानीपत हैं।