Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

नोएडा के पर्थला चौक पर ऑटो से उतर कर फिर फरार हुआ विकास दुबे, मीडिया के सामने कर सकता है सरेंडर

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: कानपुर में पुलिस कर्मियों की हत्‍या कर सुर्खियों में आने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे सरेंडर करने की जुगत में है। फिलहाल मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार वह नोएडा की फिल्‍म सिटी में मीडिया के सामने आत्‍मसमर्पण कर सकता है। इसके कारण नोएडा फिल्‍म सिटी के बाहर अचानक से फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने जगह को बदल रहा है। कानपुर से क्राइम करने के बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है।
सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार विकास दुबे नोएडा के पर्थला गोलचक्‍कर के पास ऑटो में बैठा था। वह ऑटो में बैठे एक-दूसरे शख्‍स से फोन मांगा। शख्स ने जब फोन देने से मना कर दिया तो विकास उतर गया। इसके बाद उस शख्स ने फेज तीन की कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस शख्स से फिलहाल पूछताछ कर रही है। ऑटो के नंबर से खोज जारी है। इधर,एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि उस ऑटो में विकास था या नही यह वेरिफाई नही हो पाया है। इससे पहले मंगलवार को वह फरीदाबाद में देखा गया था जिसके बाद वहां पर पुलिस ने छापेमारी की तो वह भागने में सफल रहा, हालांकि उसका एक साथी पुलिस की पकड़ में आ गया। वह फिलहाल ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस से बचने के लिए मीडिया के सामने आत्‍मसमर्पण कर सकता है।

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में समर्पण करने की अटकलों की वजह से पुलिस अलर्ट हो गई थी। बुधवार दोपहर अचानक कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई। पुलिस को आशंका थी कि विकास यहां सरेंडर कर सकता है। इसके कारण पुलिस लोगों के मास्क हटा कर चेहरे देखने में जुट गई ताकि किसी प्रकार से वह रुप बदल कर वह अपने प्‍लान में कामयाब ना हो पाए।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, फोन कर पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

Ajit Sinha

चोरी के 32 लाख रूपए सहित मोहम्मद नामक गिरोह के 6 सदस्य पकड़े गए।

Ajit Sinha

आने वाला हाइब्रिड भविष्य, डिजिटल परिवर्तन को सुगम बनाने के लिए सॉफ्टवेयर एवं आरएंडडी कर नए सलूशन विकसित कर रही है- बारको इंडिया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!