Athrav – Online News Portal
हरियाणा

लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर महिलाएं करें मतदान, दिखाएं अपनी ताकत: स्वाति

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़/चंडीगढ़: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने शनिवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांवों में जाकर ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान वह जगह-जगह महिलाओं से रूबरू हुई और उन्हें वोट की ताकत के बारे में बाताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं को सबसे ज्यादा दुख इस बात का होता है कि उनकी समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं होता। स्वाति ने महिलाओं से कहा कि रविवार 12 मई को सोच समझकर वोट डालकर अपनी तकदीर संवारने का काम करें। उन्होंने कहा कि आपको वोट डालने से पहले ये जरूर सोचना है कि कौन सा प्रत्याशी आप और आपके क्षेत्र की आवाज संसद में बन सकता है।



स्वाति यादव ने महिलाओं को वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का एक त्यौहार है और इसमें महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पुहंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में एक-एक वोट कीमती होता है। देश में तभी स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सकती जब हर व्यक्ति मतदान करे। वहीं इस दौरान स्वाति यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आई। उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान इस गर्मी में भी लोगों ने बहुत ज्यादा समर्थन व प्यार दिया जिसके लिए वो अपने क्षेत्रवासियों की हमेशा आभारी रहेगी। वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि धर्मबीर ने खुद को नकारा बताते हुए चुनाव लङ़ने से इंकार किया था। स्वाति ने कहा कि धर्मबीर को तो कई बार अपनी पार्टी का नाम तक याद नहीं रहता। साथ ही स्वाति यादव ने कहा कि जनता इतनी बेवकूफ नहीं, जो ऐसे लोगों को वोट करेगी।

Related posts

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल को 50000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइव के लिए जारी की एडवाइजरी, ताकि सफर हो सुरक्षित-विर्क 

Ajit Sinha

हरियाणा: सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 20 अप्रैल से आरंभ होंगी। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!