अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हितेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2022 राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना की पालना में जिला पलवल में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन नियम 1994 के नियम 24 के तहत निर्वाचन की सूचना 29 अक्टूबर-2022 को जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच, पंच खंड पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर, पृथला व बडौली जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पलवल के वार्ड नंबर-1 से 20 तक के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपायुक्त/अतिरिक्त उपायुक्त होंगे।
जिला परिषद के लिए नामांकन लघु सचिवालय पलवल के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त न्यायालय कमरा नंबर-127 में 05 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक (06 नवंबर व 08 नवंबर 2022 को छोडकर) प्रात: 10 बजे से सांय 03 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। मतों की गणना के लिए डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल, राजकीय महा विद्यालय होडल, मां ओमवती ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल हसनपुर और राजकीय महाविद्यालय स्वामी का निर्धारित किया गया हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति होडल के वार्ड नंबर-1 से 30 तक के लिए एसडीएम होडल रिटर्निंग अधिकारी होंगी। नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय होडल में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय होडल में होगी। पंचायत समिति बडोली के वार्ड नंबर-1 से 17 तक के लिए नगराधीश रिटर्निंग अधिकारी होंगी। नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बडौली में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना डा. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में होगी। पंचायत समिति पृथला के वार्ड नंबर-1 से 18 तक के लिए हरियाणा रोडवेज पलवल के महाप्रबंधक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पृथला में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना डा. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में होगी। पंचायत समिति पलवल के वार्ड नंबर-1 से 18 तक के लिए एसडीएम पलवल रिटर्निंग अधिकारी होंगी। नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पलवल में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना डा. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में होगी। पंचायत समिति हसनपुर के वार्ड नंबर-1 से 21 तक के लिए होडल के तहसीलदार रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय हसनपुर में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना मां ओमवती सीनियर सैकेंडरी स्कूल हसनपुर में होगी। पंचायत समिति हथीन के वार्ड नंबर-1 से 30 तक के लिए हथीन के एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नामांकन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय हथीन में प्राप्त किए जाएंगे तथा मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय स्वामीका में होगी। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। आगामी 5 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आगामी 11 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन होगा और 12 नवम्बर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी। इसके अलावा 14 नवंबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। 14 नवम्बर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 14 नवम्बर को ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। आगामी 22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए तथा 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यदि जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 25 नवंबर को करवाया जाएगा। यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 27 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे। जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments