Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

सराय टोल प्लाजा पर धु धु का जलती हुई कार का आप स्वंय वीडियो देखिये, कार सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नेशनल हाइवे 2 स्थित सराय टोल प्लाजा पर आज तक़रीबन साढ़े ग्यारह बजे चलती एक आई 20 कार में अचानक भयंकर आग लग गई। इस कार में सवार तीन लोग सुरक्षित हैं। वह लोग दिल्ली से फरीदाबाद में किसी कार्य से आ रहे थे। कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।



सराय खाव्जा थाने के एसएचओ नरेश कुमार का कहना हैं कि नेशनल हाइवे 2 स्थित सराय टोल प्लाजा पर आज सुबह तक़रीबन साढ़े ग्यारह बजे एक कार में भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते थोड़ी ही देर में पूरी गाडी जल कर खाक हो गई.जिस गाडी में आग लगी हैं, वह आई 20 कार हैं और उसमें एक चालक सहित तीन लोग सवार थे.जिनमें से कार चालक का नाम मुस्ताक,कार मालिक का नाम लक्ष्मी नारायण व एक अन्य वैभव कुमार हैं ,वह लोग दिल्ली के तिगड़ी के रहने वाले हैं ,सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि कार के इंजन से धुआं निकल कर कार के अंदर आया और वह लोग कार में धुआं देख कर अपने कार से बाहर निकल आए,के बाद तुरंत बाद जोरदार आग की लपटें दिखाई देने लगा। उनके सामने ही उनकी कार धु धु कर जलती चली गई और अंत में कार जल ख़ाक हो गई। वह लोग तिगड़ी ,दिल्ली से सेक्टर -27 ए ,फरीदाबाद के किसी कंपनी में किसी कार्य से आ रहे थे और कार मालिक लक्ष्मी नारायण का कंस्ट्रक्शन का काम हैं।

Related posts

फरीदाबाद: गांव जसाना में 10 एकड़ जमीनों बसाई जा रही अवैध 3 कॉलोनियों पर डीटीपी इंफोर्स्मेंट का चला बुलडोजर, ध्वस्त।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सीपी ओ. पी. सिंह ने आज तुरंत प्रभाव से दो थानों के एसएचओ सहित 3 इंस्पेक्टरों को बदले हैं।  

Ajit Sinha

हरियाणा: 45 वर्ष से अधिक आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!