Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक

वीडियो सुने: कायर मोदी सरकार जान ले, झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे-रणदीप सिंह सुरजेवाला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों, आज एक ऐतिहासिक दिन है और कायर मोदी सरकार जान ले, झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे। कायर मोदी सरकार सत्ता की आवाज के खिलाफ डर गई है। मोदी सरकार और उसके पिट्ठू इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ईडी ने सत्य को ललकारा है। सत्य को आवरण की जरुरत नहीं, ना उसे दबाया जा सकता, ना झुकाया जा सकता। केन्द्रीय दिल्ली में कायर मोदी सरकार ने पुलिस के हजारों नाके लगाकर, हजारों पुलिस के जवान लगाकर केन्द्रीय दिल्ली को छावनी में तब्दील करके अघोषित आपातकाल लगाकर ये बात साबित कर दिया है कि कांग्रेस के सत्याग्रह से, राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इस सत्याग्रह से मोदी सरकार की चूलें हिल गई हैं।

राहुल गांधी के नेतृत्व में शांति प्रिय व गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह का मार्च तो निकलेगा ही, ना इसे अंग्रेज दबा पाए, ना हमें अंग्रेज दबा पाए और ना अंग्रेजों के उस समय के मुखबिर और आज की सत्ता के हुक्मरान दबा पाएंगे। हम दृढ़ता से, शांतिप्रिय और गांधीवादी तरीके से बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ईडी तक राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च करके जाएंगे। उनकी झूठ की अदालत में सत्य की बिसात पर आधारित हर सवाल का जवाब देंगे।

यही हमारा संकल्प है और यही गांधी का रास्ता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को झुकाने के लिए, हमारे नेतृत्व को झुकाने के लिए 8 साल से मोदी सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, हर नेता, देश के साधारण व्यक्ति, देश के वंचित, देश के शोषित, देश के गरीब, देश के दलित उनकी आवाज उठाने के अपने कर्तव्य पर अडिग है और अडिग रहेंगे।हम लोकतंत्र के सिपाही हैं और संविधान के रखवाले हैं। मैं फिर दोहराता हूं, हम लोकतंत्र के सिपाही हैं और संविधान के रखवाले हैं, हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे, केवल चलते जाएंगे जब तक जीत हासिल ना हो जाए और हर भाजपाई हथकंडे को विफल कर दम लेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136 साल से इस देश के हर व्यक्ति की आवाज है। हम उस गांधी के वंशज हैं, जिन्होंने निहत्थे रहकर देश की जनता की ताकत के बल पर तानाशाही ताकत को, अंग्रेज की ताकत को हिंदुस्तान छोड़कर भाग जाने को विवश कर दिया था। हम उस पंडित नेहरु की वैचारिक सोच हैं जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में 10 साल कारावास में बिताए और राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूरा करके दिखाया। हम उस सरदार पटेल के उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने आजाद भारत को पंडित नेहरु जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक सूत्र में पिरोया। हम उस मौलाना अबुल कलाम आजाद और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सोच हैं, जिन्होंने जिन्ना के विभाजनकारी एजेंडे को सिरे से खारिज कर दिया। हम उन ‘माफीवीरों’ के अनुयायी नहीं, जो आज सत्ता के सिहांसन पर बैठे हैं, जो कारागार पर, कारागार की दीवारों पर अंग्रेजों से माफीनामा लिखकर आए थे।

मोदी सरकार ने भूल कर ली है। नेशनल हेराल्ड अखबार जिसके सहारे मोदी जी कांग्रेस के नेतृत्व को झुकाना चाहते हैं, डराना चाहते हैं, यह उसी भारत के स्वतंत्रता संग्राम की साल 1937 में स्थापित पहचान है और आवाज भी, जब आज के हुक्मरान, जब दिल्ली के सिहांसन पर आज बैठे हुक्मरान अंग्रेज की मुखबिरी कर रहे थे, तब कांग्रेस के लोग इस देश को, इस देश की मिट्टी को अपने खून और पसीने से सींच रहे थे। उन स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज है नेशनल हेराल्ड, इसे दबाया नहीं जा सकता। मोदी जी, जब नेशनल हेराल्ड अखबार और 1937 में बनी नेशनल हेराल्ड अखबार की कंपनीएसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर कर्ज का गंभीर संकट आया और समाचार पत्र को चलाने वाले, कठोर परिश्रम करने वाले आप जैसे पत्रकारों की तनख्वाह नहीं दी जा सकी, उनका वेतन नहीं मिल रहा था, तो साल 2002 से 2011 के बीच, दस साल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपए की राशि 10 साल में उस नेशनल हेराल्ड अखबार को दी। क्या पत्रकारों की तनख्वाह देना अपराध हो सकता है? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी भी समाचार पत्र या कंपनी के शेयर नहीं ले सकता। इसलिए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने, हमने ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को नेशनल हेराल्ड व एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के उस 90 करोड़ की एवेज में शेयर दे दिए, ताकि कंपनी का कर्ज खत्म हो सके, अखबार का कर्ज खत्म हो सके। इस 90 करोड़ में से आज ये जानना जरुरी है, इस 90 करोड़ रुपए में से 67 करोड़ रुपए नेशनल हेराल्ड अखबार के पत्रकारों और कर्मियों को तनख्वाह और वीआरएस के लिए दिए गए हैं। क्या कर्मचारियों की तनख्वाह देना, क्या पत्रकारों की तनख्वाह देना अब इस देश में अपराध हो गया है और 90 करोड़ में 67 करोड़ छोड़ दें तो बाकी का पैसा भारत सरकार को दिया गया है, जो लीज मनी था, उसके तौर पर, बिजली के बिल के तौर पर दिया गया है, बिल्डिंग के एक्सपेंसिस के तौर पर दिया गया है। क्या भारत सरकार का देय देना अब इस देश में अपराध हो गया है? हमने मोदी सरकार की तरह देश की संपत्ति, जो 70 साल में बनाई थी, अपने मित्रों को औने –पौने दाम पर नहीं बेच डाली। नेशनल हेराल्ड की मालिक 1937 में भी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड थी और आज 13 जून, 2022 को भी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का एक इंच ना किसी को बेचा गया, ना दिया गया। क्या ये अपराध है? अगर ये अपराध है, तो ये करना जरुरी है।
नरेंद्र मोदी जी, आप और आपका इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट अच्छी तरह से जानते हैं कि नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन की एक खोटी चवन्नी भी न कांग्रेस पार्टी ने, न हमारी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने, न हमारे नेता श्री राहुल जी या कांग्रेस के किसी नेता या कार्यकर्ता ने आज तक नहीं ली और न ही नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी से आप तनख्वाह, डिवीडेंड या किसी प्रकार की राशि ले सकते, यहाँ तक कि आप तो नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी का शेयर भी नहीं बेच सकते, चाहें तो भी। वो केवल और केवल दूसरी नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी को ही दिया जा सकता है। इसलिए नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड आजादी के संग्राम का ये अखबार, ये कांग्रेस की नहीं, ये देश की धरोहर है, ये इस देश की विरासत है। यह विश्वास का एक मसौदा है और भारतीय कांग्रेस और देश इस धरोहर को हर हालत में सुरक्षित रखेंगे। ये हमारा संकल्प है। अपनी असफलताओं पर झल्लाई हुई हुकूमत को आज हम बता दें कि हम राष्ट्रीय विरासत को बचाए रखने के लिए कल भी दृढ़ संकल्पित थे और आज भी दृढ़ संकल्पित हैं। हम अडिग हैं, आज भी अडिग हैं और कल भी रहेंगे। हम आज भी निडर हैं, कल भी रहेंगे। आपके यह झूठे मुकदमे और जो बंदर घुड़कियां हैं, इनसे कोई डरने वाला नहीं। मोदी जी , आप जितना चाहे तिलमिला लें। आप जितना चाहे मुकदमे चला लें। हम कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता जनता की आवाज को उठाते रहेंगे, जिसका दर्द आपको है। हम महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे, जो तकलीफ आपको है। हम देश की 70 साल की संपत्ति को बेचने की लूट के खिलाफ बुलंद आवाज बने रहेंगे, जिसकी आपको तकलीफ है। हम व्यापक भ्रष्टाचार, जो आपने फैला रखा है और जब देश के प्रधानमंत्री ही एक कंपनी के एजेंट के तौर पर कभी फ्रांस और कभी श्रीलंका में वो अपनी बात रखेंगे, कंपनियों के एजेंट के तौर पर, इसके खिलाफ हम आवाज उठाते रहेंगे, जिस पर हम अडिग हैं। हम आपको बार-बार एक्सपोज करेंगे। हम मध्यम वर्ग व गरीब की आवाज बने रहेंगे, यही कांग्रेस है और यही हमारा धर्म है और हम ये निभाएंगे।कांग्रेस मुख्यालय से ईडी हैडक्वाटर तक रैली निकालने की कांग्रेस की योजना को दिल्ली पुलिस द्वारा मंजूरी न देने को लेकर पूछे एक प्रश्न के उत्तर में सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कल रात से ही धर-पकड़ शुरु कर रखी है। केन्द्रीय दिल्ली को तो पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया है, आप चश्मदीद गवाह हैं। हजारों-हजारों, सैंकड़ो बैरिकेड लगा दिए गए हैं। हमारे कई हजार कार्यकर्ताओं को कल रात से हिरासत में ले लिया गया है। कई नेताओं को अपने घर में नजरबंद कर दिया गया है। पूरी दिल्ली में जैसे एक अघोषित आपातकाल लगा दिया गया हो। मोदी जी की कायर सरकार, पर जान ले, हम सबको गिरफ्तार कर लें, पर वो क्या सत्याग्रह को रोक पाएंगे, क्या सत्य की आवाज को दबा पाएंगे, क्या वह सत्य के लिए आग्रह की मार्च को किसी प्रकार से बंदी बना पाएंगे? सत्य को कोई बेड़ियों में जकड़ नहीं पाया, प्रधानमंत्री जी, न आप जकड़ पाएंगे। हम अंग्रेजों से भी लड़े, अब अंग्रेजों के मुखबिर जो आज सत्ता के सिंहासन पर बैठे हैं, हम आप से भी लड़ेंगे। हम न झुकेंगे, न डरेंगे, न दबेंगे, केवल लड़ेंगे और केवल उस लड़ाई के लिए लड़ेंगे, जो सत्य की लड़ाई है, देश के संविधान की लड़ाई है, देश के प्रजातंत्र की लड़ाई है, देश के मध्यमवर्ग और गरीब की लड़ाई है, देश के शोषित और वंचित वर्ग की लड़ाई है और ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक ये देश नहीं जीत जाएगा।

Related posts

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की हैं- कृष्णपाल नाम शामिल -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री पद पर बैठे, प्रधानमंत्री के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को झूठ बोलने, देश को बरगलाने से परहेज करना चाहिए- सुरजेवाला- देखें वीडियो

Ajit Sinha

राहुल गाँधी अहंकार में चूर हैं, वे पहले तो देश के पिछड़े समाज, अति-पिछड़े समाज का अपमान करते हैं-नड्डा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x