Athrav – Online News Portal
नोएडा

जाम का वीडियो देखें: जलभराव और जाम से बचने के लिए 18 हॉटस्पॉट आईडेंटिफाई, इन स्थानों बच चलने की सलाह दी, ट्रैफिक पुलिस


अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा  हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए। आलम यह है कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए, जिससे लोग परेशान हैं। लेकिन सबसे बडी समस्या जलभराव को लेकर है, जिसके कारण सडको जाम लगता है,  इस समस्या को दूर करने के लिए शहर में 18 पॉइंट ऐसे आईडेंटिफाई कर लोगों को इन स्थानों बच कर चलने की सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके। सड़को पे रेंगती गाड़ियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि शहर में ट्रैफिक की क्या हालत है, लोग घंटो जाम में फसे रहे इसे देखते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी खुद सड़को पर उतर कर जाम खुलवाया. बारिश के कारण जाम न लगे इसलिए डीसीपी ट्रैफिक ने बताया ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है,  इसमें गूगल मैप और मैप माय इंडिया का प्रयोग किया जा रहा है और ITMS  के जो कैमरे लगे हैं,  उसके माध्यम से निगरानी की जा रही है. इन स्थानों बच चलने की सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके। ट्रैफिक विभाग की ओर से 18 हॉटस्पॉट जिले में चिन्हित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। वहां पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को डेप्लॉयमेंट किया गया है. शहर में 18 पॉइंट ऐसे हैं जहां पर बारिश के कारण जाम लगता है उन प्वाइंटों को हमने आईडेंटिफाई भी किया है उन पॉइंट पर अथॉरिटी के साथ मिलकर जल निकासी का व्यवस्था कर रहे हैं। जलभराव से बचने के लिए जिन 18 हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है वे इस प्रकार है, 1- महामाया फ्लाईओवर के नीचे 2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नं.-02 से सेक्ट-र 18 चढ़ने वाला लूप फिल्म सिटी फ्लाईओवर के आरंभ पर 3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप 4- गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर 5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58 6- सेक्टर 60 की ओर एलिवेटेड उतरने पर एलिवेटेड व यू-फ्लेक्स कंपनी की ओर सर्विस रोड मिलने पर 7- यू-फ्लेक्स कंपनी के सामने निकट सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन 8- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर 9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर 10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा 11- सुल्तानपुर गांव के सामने अंडरपास के नीचे 12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर 13- हिंडन नदी व फूल मंडी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर 14- चौगानपुर गोल चक्कर- ग्रेटर नोएडा 15- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा 16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा 17- एक्सपोमार्ट अंडरपास 18- तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर इन स्थानों बच चलने कि सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके।

Related posts

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस के मुठभेड़ के दावों पर उठे सवाल, पुलिस ने दावों को खारिज कर, जांच हुई शुरू।

Ajit Sinha

छात्र यश नागर के एक अपहरणकर्ता पुलिस मुठभेड़ घायल, दूसरा फरार  

Ajit Sinha

गर्भवती पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या का खुलासा, पति और उसके छोटे भाई पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x