अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हाथियों के एक झुंड का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं इस वीडियो को इंडियन फारेस्ट ऑफिसर परवीन कस्वान ने आज दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक 5500 व्यूज हैं। इस वायरल वीडियो में हाथी का पूरा का परिवार एक जंगल से रोड पार करके दूसरी तरफ जा रहा हैं।
Here a huge #elephant family crossing a road during floods for safely moving towards higher elevation at @kaziranga_. Do remember to give them space & time to cross roads. Drive slowly inside wildlife areas during monsoon. Help in spreading the message. pic.twitter.com/HdLNygcgZ0
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 13, 2020
इतने हाथियों को एक साथ देख कर दिल खुश हो जाता हैं। ये वीडियो मात्र 57 सेकंड का हैं। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कस्वान ने कैप्शन में लिखा हैं कि “यहाँ बाढ़ के दौरान सड़क पार करने वाला एक विशाल परिवार हाथी के लिए @kaziranga_ पर उच्च ऊंचाई की ओर सुरक्षित रूप से जाने के लिए है।
सड़कों को पार करने के लिए उन्हें जगह देने के लिए याद रखें। मॉनसून के दौरान वन्यजीव क्षेत्रों के अंदर धीरे-धीरे ड्राइव करें।”