अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव के दौरान वर्ष 2019 में बिहार में दर्ज हुए एक केस में आखिरकार जमानत लेने से क्यों बच रहे हैं। पहले तो उन्हें बिहार के उस जिले के थाने की पुलिस जमानत लेना चाहिए था पर उन्होनें ऐसा कुछ नहीं किया। अब इस केस को लगभग ढेड़ साल बीत चुके हैं ,
गजब! अभूतपूर्व!! https://t.co/sz3V1AoyUe
— Pawan Tulsian (@TulsianPawan) June 19, 2020
अब उनके अमृतसर निवास पर कई दिन से बिहार पुलिस बैठी हैं कि सिद्धू जी अपना जमानत ले ले। पर उनके स्टाफ के लोग बिहार पुलिस को मिलने नहीं दे रहे हैं। यही मुकदमा आमजनों में किसी एक खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ होता तो पुलिस उसकी बुरी तरह से रेल बना दिया होता।
इस प्रकरण में बिहार पुलिस का एक वीडियो सोशल साइट ट्विटर पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं, इस वीडियो को उमा शंकर सिंह ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक इस वीडियो को 3500 से अधिक लोग देख चुके हैं।