सोशल मीडिया पर एक क्वारंटाइन सेंटर में वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें थोड़ा ज्यादा नाश्ता मांगने पर एक शिक्षिका एक मजदूर पर भड़क गई। और कहने लगी की जो मिल रहा हैं वही मिलेगा। फ़िलहाल ये वीडियो कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत का बताया जा रहा है। पहले मजदूर पर हाथ उठाने के लिए खड़ी हुई फिर नाश्ता बंद करा दिया। शिक्षिका ने कहा कि सरकार उन्हें खिलाने का पैसा नहीं दे रही है।
बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में ज्यादा नाश्ता मांगने पर मजदूर पर भड़की शिक्षिका…
पहले मजदूर पर हाथ उठाने के लिए खड़ी हुई फिर नाश्ता बंद करा दिया। शिक्षिका ने कहा कि सरकार उन्हें खिलाने का पैसा नहीं दे रही है।
ये वीडियो कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/MUlzRqu5IB
— Bihar Buzz (@biharbuzz_) May 23, 2020