अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में अपनी धाक जमा कर पूरी दुनिया के नक्शे पर आ गया है ।हमें अपने अपनी खेल प्रतिभाओं पर गर्व है ।निकट भविष्य में हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया में देश के कोने कोने से हज़ारों खिलाड़ी भाग लेंगे जिससे हमारे खिलाड़ियों का भी होंसला बढ़ेगा। वे आज गुड़गांव के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में 29 वी राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता की विजेताओं को मेडल पहनाकर आशीर्वाद देने के पश्चात संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर फैंसिंग हरियाणा के अध्यक्ष एनके सोलंकी व भारतीय फेंसिंग संघ की उपाध्यक्ष सुरेखा खत्री व आयोजन अध्यक्ष वी के बेनिवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
इन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश के तलवारबाजों ने राष्ट्रीय फैंसिंग प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में ओवरऑल ट्रॉफी लेके हरियाणा को 14 मैडल देने का जो इतिहास रचा है वो प्रदेश में पहली बार हुआ है ।इसके लिए मुख्यमंत्री ने सब खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी शुभकानाएं दी ।उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल हब के रूप में दुनिया के नक्शे पे उभर कर आ रहा है ।प्रदेश की खेल नीति को अब प्रदेशों के बाद कई देशों से प्रशंसा मिली है । इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए अंतरराष्ट्रीय रैफरी व राष्ट्रीय कोच अशोक खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजे वीडियो संदेश से खिलाड़ियों में जोश भर गया जिसके फलस्वरूप हरियाणा पहली बार देश मे अव्वल स्थान पे रहा है ।अशोक ने कहा कि ओलम्पिक सनसनी भवानी देवी ने स्वयं मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उनकी खेल नीति की प्रशंसा की । प्रतियोगिता का शुभंकर लॉन्च भी स्वयं मुख्यमंन्त्री ने किया था । इस मौके पर फैंसिंग के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र जागलान,अंतरराष्ट्रीय रेफरी अनिल व अश्विनी खत्री,अमित,संदीप सिहाग समेत अनेकों अभिभावकगण उपस्थित थे ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments