अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
डेटिंग एप पर मुलाकात हुई प्यार हुआ, और धोखा मिला, और कंपनी के निदेशक को इस डेटिंग एप वाले दोस्ती की कीमत 6:30 करोड़ रुपए देकर चुकानी पड़ी। नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित थाना साइबर सेल में शिकायत के बाद जांच के दौरान जब महिला की प्रोफाइल चेक की गई तो वह फर्जी निकली. अब साइबर क्राइम पुलिस ठगी की रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई है, उन खातों की जानकारी करने में जुटी है। नोएडा के सेक्टर- 36 साइबर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार सेक्टर-76 निवासी दलजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह दिल्ली स्थित एक कंपनी के निदेशक हैं। तलाकशुदा जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर सक्रिय थे। बीते साल दिसंबर में उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर अनीता नाम की महिला से हुई। अनीता ने बताया कि वह हैदराबाद की रहने वाली है। बातचीत करते-करते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और दोनों दोस्त बन गए। अनीता ने कंपनी के निदेशक का विश्वास जीतने के बाद ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में जानकारी दी। अनीता के झांसे में आकर मुनाफे के चक्कर में साढ़े छह करोड़ रुपये गंवा दिए। जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की।
दलजीत ने शिकायत में लिखा है कि अनीता ने उसे ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में टिप देना शुरू किया.अनीता ने उसे तीन वेबसाइट की जानकारी दी। पहली वेबसाइट पर शिकायतकर्ता ने तीन लाख बीस हजार रुपये निवेश किया। इसपर उसे कुछ ही घंटे में 24 हजार रुपये का मुनाफा मिला। दलजीत ने इसमें से जब आठ हजार रुपये निकाले तो रकम आसानी से उनके खाते में ट्रांसफर हो गई। इसके बाद दलजीत को यकीन हो गया अनीता उसे बिल्कुल सही सलाह दे रही है। अनीता के कहने पर दलजीत ने जिंदगी भर की जमा पूंजी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये मुनाफे के चक्कर में ट्रांसफर किए। महिला ने इसके बाद शिकायतकर्ता पर दो करोड़ रुपये लोन लेकर निवेश करने को कहा। दलजीत ने ऐसा ही किया और करीब 25 खाते में 30 बार में साढ़े छह करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी।लेकिन जब रकम निकालने का प्रयास किया तो उनको कुल रकम का तीस प्रतिशत और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। ऐसा करने से मना करने पर शिकायतकर्ता से संपर्क तोड़ लिया गया। कथित अनीता ने पीड़ित को जिन तीन वेबसाइट के बारे में जानकारी दी थी उसमें से दो बंद हो गई थी, तब दलजीत साइबर ठगी का शक हुआ, सेक्टर 36 साइबर थाने में दर्ज शिकायत दर्ज करवा दी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments