Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने आज आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए क्या कहा , सुने लाइव वीडियो में



अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिवश्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आज यहां आकर, इस शुभ दिन पर, आपकी पवित्र धरती पर आकर बहुत ही ज्‍यादा खुशी हो रही है और मैं आप सबकी बहुत-बहुत आभारी हूं कि इतनी कड़ी धूप में आपने मेरा इतना इंतजार किया। देखिए, सभा की शुरुआत में आप सब खड़े हुए, हम सब खड़े हुए और हमने वन्‍दे मातरम गाया, अपनी मातृभूमि को हमने नमन किया। आप सुबह से शाम तक मेहनत करते हैं, जो यहां के किसान हैं, इतनी कड़ी धूप में आपने कहा कि पानी की सुविधा भी कम है, फिर भी दिन-रात खेतों पर काम करते हैं। मेरी प्‍यारी बहनें यहां बैठी हैं, आप भी सुबह उठकर पूरे परिवार को देखते हुए, सबके लिए खाना बनाकर, सबकी सुविधा देखते हुए पूरा दिन बिताते हैं। घर से बाहर अगर आप कहीं नौकरी करने के लिए भी जाते हैं या खेतों में हाथ बंटाते हैं, फिर भी आप सब घर आकर, सबकी देखभाल करती हैं और मैं जानती हूं कि जब सब सो जाते हैं, पूरा परिवार सो जाता है, तभी आखिर में आप सोती हैं।

तो हमारी मातृभूमि क्‍या है और किसकी मेहनत से बनी है – आप ही की तरह है। जो रोज मेहनत और ईमानदारी से काम करता है, चाहे वो किसान हो, चाहे डॉक्‍टर हो, चाहे मजदूर हो, चाहे किसी के घर में कुछ काम करता हो, आप सभी की मेहनत से देश बनता है, समाज बनता है, प्रदेश बनता है।हमारी पुरानी धरती है, बहुत महात्‍मा रहे, जिनकी सीख से हमारी संस्‍कृति, हमारी सभ्‍यता, हमारा समाज बना। धार्मिक धरती है, धर्म को मानने वाले सबसे पहले ईमानदारी की बात करते हैं, सत्‍य की बात करते हैं और हमारा महान देश आजाद भी जब हुआ तो सत्‍य के आधार पर हुआ, महात्‍मा गांधी जी ने सत्‍यागृह किया, सत्‍य की लड़ाई लड़ी।तो हमारे देश की परंपरा रही है, पुरानी परंपरा है कि हमारे जो देश के नेता होते हैं,हम उनसे उम्‍मीद रखते हैं कि वो हमारी सभ्‍यता को बनाए रखें, कि वो एक साधारण जीवन जिएं और ईमानदारी से हमारे लिए काम करें। चाहे महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरुष रहे हों, लेकिन हमेशा जनता के सामने झुके और जनता का आदर किया।आपका कर्नाटका प्रदेश हमारे देश का एक बहुत महत्‍वपूर्ण प्रदेश है। आपकी मजबूती से, आपके विकास से, आपके उदाहरण को देखकर पूरा देश गर्वित होता है। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनीज़ के सीईओ, डायरेक्‍टर आपके प्रदेश के हैं। एक समय में आप आईटी में आगे थे, तकनीक में आगे थे, इंजीनियरिंग में आगे थे, विकास में आगे थे, शिक्षा में आगे थे। पिछले चुनाव में इसी तरह सबने प्रचार किया, आपने अपना वोट डाला और अपने लिए एक नई सरकार बनाई। कुछ ही समय बाद उस सरकार को पैसों के बल से, सत्‍ता के बल से तोड़ा गया और आज की जो बीजेपी की सरकार है, वो साढ़े तीन सालों से आपके प्रदेश में बनी और जब भी प्रदेश में या देश में एक नई सरकार बनती है, तो अपनी एक पहचान बना देती है। तो जैसे आपने इंदिरा जी का जिक्र किया, इंदिरा जी की जो सरकार बनी, जब उन्‍होंने भूमि के जो रिफॉर्मस किए, लैण्‍ड रिफॉर्मस किए, उसके लिए सुप्रसिद्ध बनीं। राजीव गांधी की सरकार देश को आधुनिक दौर में ले जाने के लिए, तकनीक में, आईटी में आगे बढ़़ाने के लिए मशहूर हुई।आज कुछ प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं। राजस्‍थान में है, हिमाचल में है, छत्तीसगढ़ में है, तो वहां भी उनकी अलग-अलग पहचान बनी। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं, उनकी पहचान इसी से बन रही है। तो क्‍या ये दु:ख की बात नहीं है और ये शर्म की बात नहीं है कि जो कनार्टका प्रदेश की बीजेपी सरकार है, वो 40 परसेंट सरकारा के नाम से जानी जाती है और ये नाम किसी दूसरी पार्टी ने नहीं दिया, ये प्रदेश के कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स ने दिया, प्रदेश के कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स जो आत्‍महत्‍या करने लगे, क्‍योंकि उन्‍होंने कहा कि उनको इतनी घूस देनी पड़ती है सरकार को कि कमा नहीं पा रहे हैं।क्‍या ये शर्म की बात नहीं है कि आपके नौजवान बच्‍चे एग्‍जाम्स के लिए, भर्तियों के लिए पढ़ते हैं, लिखते हैं, आप ट्यूशन्‍स की फीस भरने के लिए और कड़ी मेहनत करते हैं और फिर जब भर्ती का एग्‍जाम देते हैं, तो पीएसआई के स्‍कैम के जैसे उनको पता चलता है कि किसी विधायक ने पैसे चोरी किए और उनकी भर्तियां बंद हैं?आपके यहीं के विधायक का नाम एक ऐसे स्‍कैम में उठा है। कर्नाटका में कहीं और एक विधायक के बेटे को 8 करोड़ कैश के साथ घर में पकड़ा गया और इनकी बेशर्मी इतनी बढ़ गई है कि उन पर कार्रवाई करने के बजाए, उनके पिताजी ने एक परेड निकाली कि मैं विधायक हूं, मुझे कोई छू नहीं सकता, मेरे बेटे लूट करें, चोरी करें, कुछ भी करें, आप मुझे छू नहीं सकते।अब मैं जानती हूं, मेरी बहनें आप सुनती होंगी कि सरकार बनी है, भ्रष्‍टाचार बहुत ज्‍यादा है। आप सोचती होंगी कि ठीक है भ्रष्‍टाचार हो रहा है, होता है, बड़े-बड़े नेता अपने महल बना रहे हैं, अपने घर बना रहे हैं, तो इससे मेरा क्‍या मतलब है? मैं आपको बताना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि इस बात को आप सब बहनें और भाई गइराई से समझें कि भ्रष्‍टाचार से जो संपत्ति चोरी होती है, जो लोगों के महलों में, गाड़ि‍यो में, उनके जीवन में जा रही है नेताओं के, वो आपकी संपत्ति है।आप सोचिए, आप महंगाई से जूझ रही हैं। आजकल सिलेण्‍डर 1,100 से 1,200 रुपए तक आ गया है। आप उसको ही खरीद नहीं सकती, भरवा नहीं सकती। दाल महंगी हो गई है, तेल महंगा हो गया है, आटा महंगा हो गया है, पेट्रोल महंगा है, डीजल महंगा है, गैस तो महंगी है ही, सब्जियां महंगी हैं, फल महंगे हैं। तो जब सुबह उठकर आप सोचती हैं कि खाने के लिए कुछ बनाना है, दुकान जाती हैं, आधी चीजें तो आप खरीद ही नहीं पाती होंगी और आप सोचिए मेरे किसान भाईयों, आप दिन-रात मेहनत करते हो, पहले आपको यूरिया का 50 किलो का बोरा मिलता था, उतने ही पैसों के लिए आज उसमें 5 किलो भी कम कर दिए हैं। जीएसटी ट्रैक्‍टर पर है, बिजली के दाम बहुत ज्‍यादा बढ़ गए है, फर्टिलाइजर पर जीएसटी, पेस्टिसाइड पर जीएसटी, तो आप अपना गुजारा कैसे करेंगे और ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा है कि दुनिया में महंगाई बढ़ गई है तो बढ़ गई है, ये आपके साथ इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि एक भ्रष्‍ट सरकार, भ्रष्‍ट नीतियां बना रही है और उनकी नीतियों में आपका हित नहीं है, क्‍योंकि अगर महंगाई बढ़ भी रही हो और पूरी दुनिया में भी यदि बढ़ रही हो, तो भी सरकार का काम है आपको राहत देना कि चाहे महंगाई बढ़ रही है, मुश्किलें बढ़ रही हैं, आपकी सहायता करना, आपके लिए स्‍कीम्‍स बनाना ताकि आप अपने पैरों पर खड़े हो पाएं, आप अपनी समस्‍याओं का सामना कर पाएं, यही सरकार का कर्तव्‍य होता है।आपको मालूम होगा कि इस सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपए लूटे हैं कर्नाटका से। कोई सोच भी सकता है ये कितना पैसा है, इससे आपके लिए कितने सारे काम हो सकते थे- 100 एम्स के अस्पताल बन सकते थे, 187 ईएसआई के बड़े अस्पताल बन सकते थे। 30 हजार स्मार्ट क्लास रूम बन सकते थे, जिसमें आपके बच्चे पढ़ाई कर सकते थे। कर्नाटका के 30 लाख गरीबों के लिए घर बन सकते थे। लेकिन इन्होंने ये पैसे लूटे और आज परिस्थितियां ये हैं कि मेरे तमाम नौजवान भाई – बहन यहाँ खड़े हैं, ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हैं। मैं कहीं जाती हूं किसी से पूछती हूं – कितनी पढ़ाई की है तो यहाँ हमेशा जवाब आता है – बीएससी, बीटेक, सबने कुछ पढ़ाई की है, लेकिन आपको रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इस सरकार ने ढाई लाख पद खाली रखे हैं और इससे बड़ी शर्म की बात ये है कि चलो खाली रख लिए पद, आपने दी नहीं नौकरियां, लेकिन पोस्ट के लिए आपने रेट फिक्स कर लिए। किसी पोस्ट के लिए 50 लाख, किसी के लिए 70 लाख, किसी के लिए 30 लाख, हर चीज के लिए कुछ ना कुछ आपको देना पड़ता है। जो आपका हक है, आपका अधिकार है, अगर सरकार में पद खाली हैं, तो हर नौजवान का अधिकार है कि उसको वो पद मिले और मेरे किसान भाइयों की हालत देखिए 25,000 रुपए प्रति एकड़ के विभिन्न टैक्स लगा दिए हैं। डबल आमदनी की बात थी, डबल आमदनी सिर्फ इनके नेताओं और इनके उद्योगपति दोस्तों की हुई है। हमारे देश का किसान औसत प्रतिदिन 27 रुपए कमाता है और प्रधानमंत्री जी के बड़े-बड़े उद्योगपति मित्र गौतम अडानी की तरह एक दिन में 1,600 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। आपके लिए जहाँ से रोजगार बनने थे, वो बड़े-बड़े पीएसयू उसको गिफ्ट के तौर पर दे दिए गए हैं और जो छोटा बिजनेसमैन है, मीडियम स्केल का बिजनेसमैन है, जो दुकानें चलाता है या छोटा-छोटा बिजनेस करता है आपकी तरह, जीएसटी और नोटबंदी जैसी नीतियों से आपकी कमर तोड़ी गई। तो रोजगार दिलाने के जितने भी माध्यम थे, उनको कमजोर कर दिया, खत्म कर दिया।कांग्रेस वो माध्यम फिर से बनाना चाहती है। छोटे बिजनेस और मीडियम साइज के बिजनेस के लिए वेलफेयर फंड बनाना चाहती है। बीदर से चामराजनगर तक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और टाउनशिप बनाना चाहती है। मैंगलूरु में टूरिज्म के लिए, बिजनेस के लिए गोल्ड एंड डायमंड पार्क जैसे दुबई में होता है, वैसे बनाना चाहती है। मैसूर, हुबली, धारवाड़, गुलबर्गा, बेल्लारी, चित्रदुर्ग जैसे शहरों को बेंगलुरु की तरह आईटी और तकनीक में मजबूत बनाना चाहते हैं और इस चुनाव में क्योंकि हम समझते हैं कि साढ़े तीन सालों में आपने मेहनत की, लेकिन आपकी मुश्किलें बढ़ती चली गई, हम कुछ गारंटी आपको देना चाहते हैं। 100 प्रतिशत विकास की गारंटी, जो ढाई लाख पद खाली हैं, उनको एक साल के अंदर-अंदर पूरी तरह से कोशिश करेंगे कि भरा जाए।मेरी बहनों, आपके लिए गृह लक्ष्मी योजना, जिसके तहत आपको 2,000 रुपए प्रति माह आपके ही अकाउंट में जाएंगे। गृह ज्योति योजना जिससे 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। मेरी बहनें आपके लिए सरकारी बस की यात्राएं फ्री होंगी। आंगनवाड़ी और आशा की बहनें मेहनत करती हैं, सबकी देखभाल करती हैं और कोविड के समय, कोरोना के समय आपने धैर्य दिखाया और विपरीत परिस्थितियों में घर-घर जाकर वैक्सीन दिलवाई। फिर भी इस सरकार ने आपका मानदेय नहीं बढ़ाया। कांग्रेस पार्टी अगर सरकार बनाएगी तो आपका मानदेय 15,000 रुपए प्रति माह तक बढ़ाया जाएगा। मिनी आंगनवाड़ी के लिए 10,000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा। आशा बहनों के लिए 8,000 रुपए तक और जिन्होंने आजीवन आंगनवाड़ी में सेवा की है और रिटायर होने जा रही हैं, तो मेन आंगनवाड़ी के लिए 3 लाख रुपए मिलेंगे और जो मिनी आंगनवाड़ी की बहनें हैं उन्हें 2 लाख लाख रुपए मिलेंगे। भूमिहीन मजदूरों और बटाईदार किसानों के लिए एक विकास बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें 500 करोड़ रुपए का फंड होगा आपकी मदद के लिए।इस तरह की तमाम स्कीमें हैं, कांग्रेस पार्टी आपकी भलाई के लिए लाना चाहती है। आपको हम दिखाना चाहते हैं कि एक ईमानदार सरकार जो आपके हित में काम करती है, वो क्या-क्या नहीं कर सकती।आप सब इतनी ध्यान से मेरी बातों को सुन रहे हैं, तो मैं आपसे एक आग्रह करना चाहती हूं। देखिए, ये जो चुनाव है, इसकी गहराई को समझना बहुत जरुरी है। आप जब 10 तारीख को वोट डालने जाएंगे, तो 5 सालों के लिए आपका जीवन कैसा होगा, क्या तरक्की आएगी, क्या नहीं आएगी, ये आप तय करने जा रहे हैं। तो हर पार्टी के नेता मेरी तरह मंच पर खड़े होकर आपको बड़े-बड़े भाषण देते हैं और पिछले कुछ दिनों में मैंने देखा है कि बीजेपी के नेता चाहे सबसे बड़े से बड़े नेता हों, प्रधानमंत्री जी हों, गृहमंत्री जी हों या किसी और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, वो आपकी बातें नहीं कर रहे हैं। वो ना आपको बता रहे हैं कि साढ़े तीन सालों में कितना काम किया, कुछ तो किया होगा, लेकिन आपको ये नहीं बता रहे हैं कि हमने कितने स्कूल खोले, हमने कितने अस्पताल बनाए, हमने कितने बच्चों को नौकरी दिए, हमने किसानों के लिए क्या किया, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमने कौन सी सुविधाएं बनाई, ये बातें नहीं कर रहे हैं। कभी प्रधानमंत्री जी गिनने लगते हैं कि उनको किसने कितनी गालियां दी, कहीं इनके नेता कहने लगते हैं कि किसी का अपमान हुआ है। कभी धर्म की बातें उठा लेंगे, ताकि आपके जज्बात, आपके इमोशन उसमें पड़ जाएंगे। मतलब कि सारी बातें कर रहे हैं, लेकिन जो आपके काम की बात है, वो नहीं हो रही है इन मंचों पर। आपका पेट कैसे भरेगा, आप अगले दिन का सामना कैसे करेंगे, पानी के बिना आप खेती कर रहे हैं, खेत उपजाऊ कैसे बनेंगे आपके। मेहनत कर-करके, कर-करके अपने खून पसीने से अपने बच्चों को पढ़ा रहे हो, नौकरी नहीं मिल रही है, इसकी बात कोई नहीं कर रहा है।तो मैं आपसे कहना चाहती हूं, आपको याद है महाभारत में जब अर्जुन को तीर मारना था, तब वो सिर्फ मछली की आंख देखते थे, उनको कुछ और नहीं दिखता था, सीधे निशाना मारते थे, सीधे ऊपर देखते थे और उस निशाने से उनका ध्यान बिल्कुल नहीं हटता था। तो मेरी बहनों और मेरे भाइयों, आप कर्नाटका के अर्जुन बन जाओ, अपना ध्यान अपने भविष्य पर रखो, इधर-उधर ना भटके। बड़े से बड़ा नेता आ जाए आपके सामने, आपकी बात नहीं की, तो उसकी बातों को परे कर दो। अपना ध्यान अपनी समस्याओं पर, अपने विकास पर, अपने बच्चों के भविष्य पर, अपने पेट भरने पर, अपनी ईमानदारी पर आप अपना ध्यान एकदम सटीक रखो, उसको हिलने मत दो और समझ जाओ कि चुनाव के समय या किसी भी समय अगर कोई नेता आपके सामने आकर आपकी बात नहीं करता है, आपके प्रति जवाबदेह नहीं बनता है, आपको ये नहीं बताता है कि क्या करके दिखाया है आपके लिए, तो वो नेता आपका नेता बनने लायक नहीं है।सरकार आपके लिए बनती है, उसका धर्म यही है कि आपके प्रति समर्पित हो। आपकी सहायता करना, आपकी समस्याओं को सुलझाना, आपका विकास करना, ये सरकार का कर्तव्य है और आपका कर्तव्य, आपका धर्म अपने प्रदेश, अपनी मातृभूमि और अपने भविष्य की पीढ़ी के प्रति यही है कि आप जागरुक बनें।मेरी बहनें यहाँ बैठी हैं, कुछ दिन पहले मैं एक बहन के यहाँ गई, मैंने कहा किसको वोट देती हो? उसने कहा जिसको भी वो कहते हैं, उसी को दे देती हूं। लेकिन बहनों ये चलेगा नहीं। ऐसा करने से यही होता है कि ऐसी सरकारें बनती हैं, जो आपके प्रति जवाबदेह नहीं रहती। अपना वोट सोच-समझ कर दो, सारी बातों को समझो, कांग्रेस क्या कह रही है, बीजेपी क्या कह रही है, कांग्रेस ने अपने प्रदेशों में क्या किया, बीजेपी ने साढ़े तीन सालों से यहाँ आपके लिए क्या किया, आगे की क्या योजनाएं बता रहे हैं, पीछे क्या करके दिखाया है और सोच-समझ कर एक ऐसी मजबूत सरकार बनाओ जो कोई नहीं तोड़ पाए। पूर्ण बहुमत से जिताओ ताकि एक मजबूत सरकार बने, कोई उसको हिला ना पाए और वो भी आपके लिए दिन-रात काम करके दिखाए, उसका भी ध्यान ना भटकने पाए, क्योंकि जब आप एक दुर्बल सरकार बनाते हैं, तो उस सरकार का समय अपने आपको बचाने में चले जाता है।तो इस बार अपने प्रदेश के लिए एक ऐसी सरकार चुनें, जो आपके प्रदेश का गर्व रखे, जो पूरी देश-दुनिया में जानी जाए कि हाँ, ये सरकार कर्नाटका के लिए काम कर रही है और गर्व हो आपको अपने प्रदेश पर और अपनी सरकार पर। एक बार जोर से मेरे साथ बोलिए – कर्नाटका की जय, कर्नाटका की जय, कर्नाटका की जय और जो हमारे यहाँ के उम्मीदवार हैं, शिवराज टंगाड़गी, ये आपके लिए समर्पित हैं। आप इनको भारी बहुमत से जिताइए। एक बार जोर से जय करिए इनकी और हाथ ऊपर करके बताइए जिताएंगे, (जनता ने कहा- हां)।

Related posts

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के झूठे आरोपों की राजनीति पर जोरदार हमला किया।

Ajit Sinha

बीजेपी आज शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री के शर्मनाक बयान के खिलाफ देश भर में जोरदार धरना-प्रदर्शन करेगी।

Ajit Sinha

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट की खबर, इस ब्लास्ट में तीन कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस   

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x