अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:भूख क्या होती हैं और गरीबी क्या होती हैं जरा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक बार तो जरूर देखिए। जिस से गरीबों से घृणा करने वाले लोगों की भी हमेशा के लिए आंखें खुल जाएगी और इस दृश्य को देख आमजनों भावना भी जागेगी। इससे जरूरत मंद लोगों को मदद के लिए भी आगे आएगी। इस लॉकडाउन के दौरान वैसे भी दिल खोल कर जरुरत मंद लोगों की मदद की हैं।
भूख से संघर्ष।
(बिहार के कटिहार स्टेशन पर बिस्किट के लिए जंग) pic.twitter.com/noGCiOFokf
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) May 14, 2020
नरेंद्र नाथ मिश्रा जिन्होनें अपने ट्विटर हेंडल पर इस वीडियो को शेयर किया हैं और कहां हैं कि यह वीडियो बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन का हैं। एक प्लास्टिक के बैग में बिस्कुट का पैकेट भरा हुआ हैं। जब यह ट्रैन स्टेशन पर रुकी तो उसमें सवार मजदूरों को पता चला बिस्किट का पैकेट खाने के लिए एक शख्स बांट रहा हैं, के बाद खड़ी रेल से काफी यात्री प्लेटफॉर्म पर उत्तर आए और उसके हाथों से किस तरीके से बिस्कुट पैकेट छीनने लगे का वीडियो आप स्वंय देखिए। इस वीडियो को ट्विटर पर काफी लोग देख रहे हैं।