Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

मधुसूदन मिस्त्री, अध्यक्ष, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण, एआईसीसी ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए क्या कहा-वीडियो सुने

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: Madhusudan Mistry said- Nomination for the Election of the President, Indian National Congress ended today at 3:00pm. We want to share some information with you regarding that. Today, we received 20 nomination forms of which 14 were 5 by Mallikarjun Kharge Ji, 5 from Dr. Shashi Tharoor and one from Krishna Nand Tripathi from Jharkhand. Tomorrow, we will scrutinize the forms and in the evening, we will announce the nominations, which are valid along with their names.

एक प्रश्न पर कि जिन लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है, क्या इन्होंने अपनी पर्सनल कैपेसिटी में भरा है, या किसी को भी पार्टी का उम्मीदवार हम कह सकते हैं, श्री मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इन तीन में से भी कोई भी पार्टी का ऑफिशियल कैंडिडेट नहीं है। They want to fight this election on their own. Congress President has made it very clear from the beginning. शुरु से ही पूरी प्रक्रिया केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण के नियंत्रण में है और कोई इससे अलग, क्लेम करता है, तो वो बात सही नहीं है। सब अपने आप में चुनाव लड़ रहे है। फॉर्म उन्हीं ने भरा है और अपने आप में वो कैंपेन करेंगे। इसमें स्टेट की जो पीसीसीज़ है, इस बारे ऑफिशियली कोई भी मीटिंग नहीं बुलाएंगी। गांधी फैमिली में से किसी ने किसी के भी नॉमिनेशन को एंडोर्स नहीं किया है। ये बात मैं पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहता हूँ कि अगर जो कोई ऐसा क्लेम करे कि हमको उनका ब्लेसिंग है, तो वो बात सही नहीं है। ये आपकी जानकारी के लिए बोल रहा हूँ, मैं।

On another question about Congress President Election, Shri Mistry said- I don’t think so, because the delegate will have to choose, it is entirely on the delegates whom they want to choose and who is in favour.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किए गए आवेदकों के प्रस्तावकों के नाम को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मिस्त्री ने कहा कि श्री मल्लिकार्जुन खरगे के फॉर्म के 14 सेट आए हैं। डॉ. शशि थरुर के 5 सेट हैं और श्री कृष्णानन्द त्रिपाठी हैं, उनका एक ही सेट है। क्योंकि प्रस्तावक के नाम एक सेट के अंदर 10 होते हैं, तो 200 नाम मैं आपको अभी नहीं बता सकता हूँ और हम जब तक जांच करेंगे और नॉर्मली हम बताते भी नहीं।

On another question regarding delegates and places of voting, Shri Mistry said- All PCC delegates will vote in their respective states, except that we will be organizing a booth in AICC for members of the Congress Working Committee. We will set up everything.

On another question regarding guidelines for candidates, Shri Mistry said- It is in the constitution of the Congress Party that you cannot do certain things, like you can’t use your vehicle to transport voters to the booth, number one.

You can’t indulge in adverse propaganda, which is demeaning to the other candidates. There is a broad framework of the Congress Party’s ethics and ordinary norms, which have been mentioned in our constitution. If someone violates that, then there is a provision of taking disciplinary action against him.

On a question about the possibility of Congress President, Smt. Sonia Gandhi voting in the Congress Presidential election, Shri Mistry said- I can’t say it right now. It is up to them to decide. It depends on every individual.

जो लोग कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल है, उनके लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री मिस्त्री ने कहा कि हमने तैयारी की है कि जो लोग भी यात्रा में हैं, वो लोग यात्रा के अंदर अगर वो हमको सूचित करेंगे कि वो यात्रा में हैं और वोट डालना चाहते हैं, तो हम पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था उनके लिए करेंगे, जो वहाँ से भरकर यहाँ लाए जाएंगे। आपसे ये भी कह दूँ कि इसके अंदर गांधी फैमिली में से राहुल जी तो यात्रा के अंदर हैं, तो नेचुरली अगर वो वहीं से वोट करना चाहेंगे तो कर सकेंगे।

Related posts

पंचकूला से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की नींव रखेंगे अमित शाह : ज्ञानंचद गुप्ता

Ajit Sinha

3 महिलाएं सहित ओयो होटल के मैनेजर, एजेंट व ग्राहक को वेश्यावृत्ति के मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने किया अरेस्ट   

Ajit Sinha

लाइव वीडियो सुने: बेरोजगारी के कारण युवाओं को दूसरे देश के युद्ध क्षेत्र में उतरना पड़ रहा- कांग्रेस

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x