Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने आज असम के तिनसुकिया के एक कॉलेज में स्टूडेंट से बातचीत करते हुए क्या कहा-सुनिए इस वीडियो में

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
असम के तिनसुकिया में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जय आई असोम ! जितेन्द्र सिंह जी, प्रद्युत बोरदोलोई जी,जीवन कुर्मी जी, जयंत कलिता जी, दुर्गा भूमिज जी, हमारी कैंडिडेट, जेतिया जी, हीरा देवी जी, भाईयों और बहनों, कांग्रेस के हमारे सब कार्यकर्तागण, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार।

कुछ साल पहले दिल्ली में और असम में बीजेपी की सरकारें आईं। आज मेरी कॉलेज स्टूडेंट्स से बात हो रही थी और उन्होंने मुझसे दो-तीन सवाल पूछे। उन्होंने मुझसे पूछा कि देश में आजकल रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है? आप किसी भी कोने में चले जाइए, किसी भी प्रदेश में चले जाइए और आपको पता लगेगा कि हिंदुस्तान अपने युवाओं के लिए रोजगार नहीं पैदा कर पा रहा है, ये सच्चाई है। ये असम की सच्चाई है, ये हिंदुस्तान की भी सच्चाई है। प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े भाषण दिए हैं, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, अलग-अलग नारे दिए हैं, मगर रोजगार हिंदुस्तान में आजकल नहीं है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। स्टूडेंट्स ने मुझसे ये पूछा। मैंने उनको कहा, देखिए, रोजगार देश में कौन पैदा करता है? देश के सबसे बड़े 2-3 उद्योगपति नहीं करते हैं। रोजगार स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले पैदा करते हैं, रोजगार टी गार्डन्स में पैदा होता है, दुकानदार करते हैं। अगर आप देखें, तो पिछले 5-6 सालों में इन पर असम की सरकार और दिल्ली की सरकार ने आक्रमण किया है।

आपको याद होगा, 8 बजे रात को बिना किसी से पूछे देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की, याद है आपको? भूल गए? भूल गए? (जनता ने कहा- नहीं) हिंदुस्तान का कोई व्यक्ति नहीं भूल सकता। कोई भी गरीब व्यक्ति नहीं भूल सकता कि पूरे देश को प्रधानमंत्री ने 8 बजे रात को बोला कि 500 रुपए का, 1,000 रुपए का नोट मैं रद्द कर रहा हूँ। सारे के सारे छोटे- मिडिल साइज बिजनेसज नष्ट हो गए, खत्म हो गए। उस एक कदम से नरेन्द्र मोदी जी ने लाखों लोगों को बेरोजगार किया। देश को चोट मारी, आपसे झूठ बोला कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। स्टेज से झूठ बोला। क्या काला धन मिट गया? खत्म हो गया कालाधन? नहीं। नोटबंदी के पीछे लक्ष्य था, गरीबों की जेब से पैसा निकालकर हिंदुस्तान के सबसे अमीर 2-3 लोगों की जेब मे डालना।उसके बाद, वहाँ नहीं रुके, उसके बाद, जीएसटी। जिसको मैंने गब्बर सिंह टैक्स कहा है। गब्बर सिंह टैक्स, पांच अलग-अलग टैक्स, 28 प्रतिशत टैक्स। किसके ऊपर टैक्स?- हिंदुस्तान की गरीब जनता पर, किसानों पर, मजदूरों पर, छोटे दुकानदारों पर, स्मॉल- मीडिय़म बिजनेस वालों पर। जो नोटबंदी से बच गए, वो जीएसटी में डूब गए और आज हालत ये है कि देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहा है, ये सच्चाई है हिंदुस्तान की। न कोई नई फैक्ट्री खुलती है, न किसी युवा को रोजगार मिलता है। प्रधानमंत्री भाषण देते जाते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की जो रीढ़ की हड्डी थी, रोजगार देने वाली, जो रीढ़ की हड्डी थी, उसको तोड़ दिया। किसके लिए तोड़ा? हिंदुस्तान के 4-5 सबसे बड़े उद्योगपतियों के लिए!अब नए कानून लाए हैं, कृषि के तीन कानून। पहले कानून का लक्ष्य है
– मंडियों को बंद करो। दूसरे कानून का लक्ष्य- जमाखोरी चालू करो। तीसरे कानून का लक्ष्य- अगर कोई किसान सही दाम के लिए कोर्ट में जाना चाहे, तो उसको कोर्ट मे जाने से मनाही है, इसीलिए लाखों किसान दिल्ली के बाहर बैठे हुए हैं। नरेन्द्र मोदी जी क्या कहते हैं, नरेन्द्र मोदी जी और उनकी पार्टी के लोग कहते हैं कि ये लोग आतंकवादी हैं। हिंदुस्तान के किसान को वो आतंकवादी कहते हैं। किसान क्या कह रहा है

– किसान सिर्फ ये कह रहा है कि जो हमारा है, आप हमसे नहीं छीन सकते हो, हम आपको छीनने नहीं देंगे। हिंदुस्तान की पूरी कृषि के बिजनेस को वो 2-3 उद्योगपतियों के हवाले करना चाहते हैं, ये हालत है देश की। यहाँ आए, असम आते हैं, आपसे वायदे कर जाते हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने वायदा किया था कि टी गार्डन के वर्कर्स को वो उनका वेज बढ़ाकर देंगे। आजकल आपको कितना पैसा मिलता है? कितना मिलता है पैसा? कितना? (जनता ने कहा-167 रुपए) 167- सही! बीजेपी के लोगों ने आपसे क्या वायदा किया था? (जनता ने कहा- 351 रुपए) कितना- 351, अच्छा, यहाँ पर कोई एक व्यक्ति है, जिसको 351 रुपए मिल रहा हो, एक भी नहीं मिलेगा आपको। छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर, अभी भाषण दिए हैं, छत्तीसगढ़ के चुनाव से पहले ऐसे ही भाषण में मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ होगा। बीजेपी वालों ने कहा-पैसा नहीं है। मैंने कहा, हम पैसा निकालकर दिखा देंगे, पैसे कि कोई कमी नहीं है। मैं आपको बता रहा हूँ और आप इस बात को चैक कर लीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के 6 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ कांग्रेस पार्टी ने कर दिया था। मैं यहाँ आपका टाइम जाया करने नहीं आया हूं। मैं आपसे दो-तीन चीजें कहने आया हूं। मैं नरेन्द्र मोदी जैसा नहीं हूं। मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है। मैं आपको सिर्फ ये बता रहा हूं और टी गार्डन के जो हमारे वर्कर हैं, उनसे कह रहा हूं, इसको आप अच्छी तरह सुनिए – कांग्रेस पार्टी की यहाँ सरकार आएगी, तो 6 घंटे के अंदर आपका 351 नहीं, आपका 365 रुपए दैनिक हो जाएगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन क्या कहे, दुनिया के इकॉनोमिस्ट कह दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं आपको बता रहा हूं कि 365 रुपए गारंटी देकर आपको आ रहा है। सीधी बात। हमने मनरेगा दिया। बीजेपी के लोगों ने कहा पैसा जाया हो रहा है। हमने भोजन का अधिकार दिया, बीजेपी के लोगों ने कहा – पैसा जाया हो रहा है। हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए कर्जा माफ किया, बीजेपी के लोग कहते थे, पैसा जाया हो रहा है। जब भी हम गरीबों की मदद करते हैं, कमजोर लोगों की मदद करते हैं, बीजेपी के लोग कहते हैं, पैसा

Related posts

एनटीपीसी प्लांट में तेंदुआ दिखाई देने से मचा हड़कंप, वन विभाग की दो टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी-देखें वीडियो

Ajit Sinha

महिला सुरक्षा के लिए सीएम अरविन्द केजरीवाल का बड़ा कदम,आज से दिल्ली में लगने लगे 2.10 लाख स्ट्रीट लाईट 

Ajit Sinha

दिल्ली: प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत सभी प्रशिक्षण संस्थान दोबारा कल से बंद

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x