अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने आज अपने निवास मकान न. 365, सेक्टर -21 डी, फरीदाबाद में होली मिलन समारोह आयोजित की,जिसमें शहर के कई जाने माने दिग्गजों ने शिरकत की, इसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकार गण भी शामिल थे। इस होली मिलन समारोह में आए सभी लोगों को राजीव व मनोज जेटली ने अपने हाथों से गुलाल व चंदन का टीका लगा कर स्वागत किया ।
राजीव जेटली ने आए सभी वर्ग के लोगों को मुस्कुराते हुए गुलाल लगा कर, गले मिले, और दिल भरे प्यार से लोगों को सुबह का नाश्ता छोले भटूरे करवाया,वैसे तो उनके मुस्कुराते हुए चेहरे को देख आए सभी लोग अपने आप यु ही मुस्कुराते हुए देखे गए, मुस्कुराने में तो उनके छोटे भाई मनोज जेटली का भी कोई जवाब नहीं था, बल्कि कहे तो बिल्कुल लाजवाब था। दोनों भाई राजीव जेटली और मनोज जेटली ने आज खुशनुमा सुबह, खुशनुमा मौसम में, शानदार नाश्ता करा कर, उनके शानदार मुस्कानों ने इस होली मिलन समारोह को यादगार होली बना दिया। इसे लम्बें समय तक लोग भुला नहीं पाएंगे।
जेटली ने इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की हैं कि त्यौहार कोई भी हो, चाहे होली ही क्यों न हो, सभी त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता हैं, इन सभी त्यौहार को सुरक्षित तरीके से, ख़ुशी पूर्वक मनाने की जरूरत हैं। ऐसे त्योहारों के माध्यम से एक -दूसरे के दिलों को जीतने और उनके दिलों बसने का अवसर मिलता हैं , इससे लोगों की नफरत खत्म होती हैं, अच्छे इंसानों का जन्म होता हैं,जिससे अच्छे घर , अच्छे समाज , अच्छे शहर , अच्छे प्रदेश व अच्छे देश का निर्माण होता हैं।
इस खास अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा, हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बन्नू बिरादरी के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, राजेश भाटिया, उद्योग पति नवीन सूद, कवींद्र चौधरी, मनोज नसवा, राज वोहरा, अमित आहूजा, संजय शर्मा , राजन मुथरेजा, सेवा भारती से डी. पी कुकरेजा, हरिओम शर्मा, सुनील झा, विकास भाटिया, गजराज नागर, अरुण ,
डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह,पत्रकार नवीन धमीजा, एनडीटीवी व टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ चैनल फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार व “अथर्व न्यूज़” के मुख्य संपादक अजीत सिन्हा, आजतक न्यूज़ चैनल फरीदाबाद के पत्रकार सचिन गौड़, एवीपी न्यूज़ चैनल फरीदाबाद के पत्रकार दीपक गौतम, आईएमए की प्रदेश अध्यक्षा डा. पुनीता हसीजा, डा. ललित हसीजा, डा. सुरेंद्र मीणा, संतोष अस्पताल के चेयरमैन संदीप मल्होत्रा, सेक्टर-21 डी के आरडब्ल्यूए के प्रधान संजय शुक्ला, उप -प्रधान लोकेश , रमेश धीमान सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्य गण मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments