Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

ग्रेटर फरीदाबाद के नाम की घोषणा क्या हुई की एमएलए राजेश नागर के निवास पर बधाई देने वालों का तांता, सुने इस वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर के सफल प्रयास से नहर पार का नाम अब ग्रेटर फरीदाबाद हो गया हैं। सीएम के इस घोषणा के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र के उत्साहित आरडब्लूए के सदस्यों ने आज सुबह से ही अपने सैकड़ों साथियों के संग विधायक राजेश नागर के भतौला निवास पर पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया। प्रतिनिधियों ने कहा कि लोक प्रिय विधायक राजेश नागर ने हमें सम्मान जनक नाम दिलाया है। इसलिए विधायक राजेश नागर का वह लोग जितना भी धन्य वाद करें जितनी बार धन्यवाद करें वह बहुत कम होगा। इस खास मौके पर प्रणायाम रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान साहिल कुमार, सचिव योगेश मान के नेत्तृव, विजय भरद्वाज, संदीप कुमार , संजीव सचदेव, लवकेश जैन, सतीश अरोड़ा, सतेंद्र धनकड़ व बीएस चोपड़ा के साथ दर्जनों लोगों ने विधायक राजेश नागर को बधाई दी और सीएम
मनोहर लाल से जल्द विधायक राजेश नागर को अपने मंत्रीमंडल में शामिल करने मांग की। 

विधायक राजेश नागर के भतौला निवास पर जुटे आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने कहा कि राजेश  नागर को स्थानीय समस्याओं और जरूरतों की पूरी तरह से जानकारी है। यही कारण है कि वह एक के बाद एक ऐसे कार्य कर रहे हैं जिनकी ओर कोई सोचता तक नहीं था। लेकिन विधायक राजेश नागर ने हमारी मांग को विधानसभा में उठाकर अब उसे पूरा भी करवा दिया है। स्वयं मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर  ने नहरपार को ग्रेटर फरीदाबाद करने की घोषणा की है। आज हमारे क्षेत्र का नाम ग्रेटर फरीदाबाद हुआ है कल यह ग्रेट भी बनेगा। इसका हमें पूरा विश्वास है। आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने खुशी खुशी में विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि स्थानीय लोगों को नहरपार पिछड़ा हुआ सा लगता था। जिसके कारण से उनके मन में रोष था। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर ने उनकी मांग को सुन कर हमें सुखद अनुभव करवाया है।

जिसके लिए पूरा क्षेत्र उन्हें धन्यवाद कर रहा है। इस अवसर पर ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र की सभी आरडब्ल्यूए के संघ की ओर से निर्मल कुलश्रेष्ठ,रेडवुड सोसाइटी से श्रीराम चावड़ी, विशाल गुप्ता, पार्क एलीट फ्लोर से अवनिन्द्र तिवारी, सेक्टर- 91 से पवन नागर, भूपेंद्र चौधरी, ओजोन अपार्टमेंट से अभिषेक गोयल, आर के शर्मा, केएलजे सोसाइटी से नरवीर यादव, केपीएस सावना से अशोक कालिया, आकाश दीप, जयप्रकाश, केएलजे जलवायु विहार से निरंजन नागर, ओमेक्स 78 से नलिन विलोचन झा, नरेश पाठक, संदीप आनंद, प्रभात मिश्रा, रिसोर्ट प्रेसीडेंट से डॉ. जय सिंह शेखावत, मुंडराज रावत, सूरज चंदीला, दयानंद नागर, सुमेर बिधूडी, ऑरिक प्रेसिडेंट से दीपक शर्मा, सेक्टर- 76 पार्क फ्लोर सेकंड से नरेंद्र चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Related posts

चंडीगढ़: ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा मिलेगी डोर-टू-डोर-अमित अग्रवाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद और पलवल जिला प्रशिक्षण वर्ग में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद: इंसानों के अंदर इतना ज्यादा नफरत और गुस्सा क्यों हैं, जो मात्र 300 रूपए के लिए अर्जुन की पीट -पीट कर हत्या कर दी।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x