Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को बैनर और झंडों से ढकने से क्या मिलेगा, मटके में पानी तो भरा नहीं भाजपा ने झंडा और लगा दिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज का भगवान हैं, वैश्य समाज के लोग उनकी पूजा करते हैं और हरियाणा उद्योगमंत्री व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक होने के नाते एक बार भी विपुल गोयल उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे पर आज उन्होनें अपने राजनितिक फायदे के लिए उनकी प्रतिमा के आसपास भारतीय जनता पार्टी का झंडा और बैनर लगा कर गलत इस्तेमाल किया हैं जिसे वैश्य समाज के लोग कभी भी विपुल गोयल को माफ़ नहीं करेंगी। यह कहना हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का। जहां पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा लगा हैं उसके साथ पियाऊ के कई मटके खाली रखे हुए थे पर भाजपाइयों को उसमें पीने के पानी को भर कर रखना चाहिए था ताकि प्यासे को पीने के लिए पानी मिल सकें पर भाजपाईओं ने उसमें पानी के बजाए उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने झंडा लगा दिया। शहर में किरकिरी हो रही है।

कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का कहना हैं कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के भगवान् हैं और उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित अग्रसेन चौक पर लगे उनकी प्रतिमा पर आज तक माल्यार्पण करने के लिए नहीं आए पर आज जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा यहां से गुजरने से पहले अपने फायदे के लिए वहां पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा व बैनर लगा कर गलत कार्य किया हैं,इससे वैश्य समाज के लोग काफी गुस्से में हैं। इस गलती के लिए उद्योगमंत्री विपुल गोयल को वैश्य समाज के लोग कभी माफ़ नहीं करेंगें।



वहीँ, ओल्ड फरीदाबाद अग्रसेन चौक के पास के दुकानदारों का कहना हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी के लोग महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के आसपास भारतीय जनता पार्टी का झंडा और बैनर लगा रहे थे तो उन लोगों ने उन्हें मना किया था। वावजूद इसके वह लोग महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा के सामने गेट पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और बड़े बैनरों को लगा कर उनकी प्रतिमा को पूरी तरह से ढक दिया। उनका कहना हैं कि उद्योगमंत्री विपुल गोयल राजनितिक जरूर करे पर ऐसे महत्वपूर्ण जगहों को राजनितिक से दूर रखे।

Related posts

मोदी सरकार के 3.70 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा से समृद्ध और सशक्त बनेगा किसान: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

चंडीगढ़:आमजन सुरक्षित माहौल में त्योहार मना सकें इसके लिए हरियाणा पुलिस डयूटी पर रहेगी-डीजीपी मनोज यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद: टूटी सडक़ों और गंदगी से परेशान, नागरिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ नगर निगम को जगाने की शुरुआत की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!