अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी कल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से लखनऊ जाते वक़्त, उन्हें अचानक से एक मोची की दुकान नजर आई, और उन्होनें अपनी गाड़ी तुरंत रुकवाई , और पहुंच गए मोची की दुकान पर, अचानक से राहुल गांधी को देखकर मोची के ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। और मोची के एकदम से खिल उठे। मेहनत कश मोची से राहुल गांधी ने जूते की सिलाई करने के गुण सीखें। और जूते की सिलाई की। इस दौरान राहुल गांधी ने मेहनत कश मोची और उनके बेटे के साथ अपनी तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसकी झलक के तौर पर कुछ तस्वीरें इस खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई है , जो आप देख सकते।