अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबादः- बीते 28 जुलाई को सेक्टर- 8 पुलिस चौकी में, थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत दी कि उनकी बेटी घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई है। शिकायत प्राप्त होते ही शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और लड़की की तलाश में लगा दी गई। तकनीकी सहयोग से पुलिस को लड़की के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में होने की सुचना मिलते ही पुलिस फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँची। रेलवे स्टेशन के आस-पास तथा प्लेटफार्म पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जाँच की।
सीसीटीवी फुटेज में लड़की पलवल की ओर जाने वाली किसी सवारी गाड़ी में चढ़ती हुई दिखी। पुलिस टीम बिना देरी किए हुए पलवल के लिए प्रस्थान कर गई । पलवल पहुँचते ही पुलिस को लड़की रेलवे स्टेशन पर अकेले बैठी हुई मिली। पुलिस टीम लड़की को समझा-बुझाकर अपने साथ सेक्टर-7 थाना ले आई।थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने लड़की के स्वजनों को बुला लिया और उनके सामने लड़की के घर से बिना बताए चले जाने का कारण जानना चाहा। लड़की बोली कि वह फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित अकादमी में नामांकन करवाना चाहती है। लेकिन उनके अभिभावक नामांकन की बात अगले वर्ष तक के लिए टाल जाते हैं। इसलिए वह घर से नाराज होकर बिना किसी को कुछ बताए चली गई थी।
लड़की के पिता ने बताया कि वे जिम प्रशिक्षक हैं और अब से कुछ दिन पूर्व उनके ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ है और वे अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उसकी बेटी जिस फैशन डिजाइनिंग संस्थान में नामांकन करवाने की बात कह रही है, उसकी फीस लाखों में है। जिसे वह इस समय आर्थिक रूप से वहन करने में सक्षम नहीं है। इसलिए, उसने अपनी बेटी से अगले वर्ष नामांकन करा देने की बात कही थी। थानाध्यक्ष ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सौंपते हुए कहा कि बड़े होते बाल-बच्चों के लिए माता-पिता की भूमिका एक दोस्त की तरह होनी चाहिए। ताकि बच्चे और अभिभावक एक-दूसरे को अच्छे प्रकार से समझने के साथ उनकी भावनाओं का सम्मान करे। ऐसा करने पर कुछ गलत होने से बचा जा सकता है। लड़की के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस की सराहना की तथा थानाध्यक्ष की बातों से सहमत होते हुए उनका आभार जताया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments