अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:आईपीएस पंकज नैन ने अपने ट्विटर हेंडल एक वीडियो को शेयर किया हैं जिसे देख कर आप हंस हंस कर लौट पॉट हो जाएंगें .यह वीडियो मात्र 44 सेकंड का हैं। इस वायरल वीडियो को अब तक 24500 लोग पसंद कर चुके हैं। और बहुत ज्यादा लोग रिट्वीट व कमेंट कर चुके हैं। असल में इस वायरल वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
जब DJ वाले बाबू ने आपका गाना बजा दिया 😁😁 pic.twitter.com/dINXHG5v8L
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) September 30, 2020
इस दौरान जब डीजे बाबू ने गाना बजाया तो फिर क्या हुआ, दूल्हा पैरों से अपना जूता खोलकर और दुल्हन का साथ छोड़ कर झूम कर नाचने लगा। जिस अंदाज में दूल्हा झूम उठा इसी अंदाज को देख कर लोग मुश्कुराने पर मजबूर हो गए। और बार बार इस वीडियो को देख कर लोग हंसते नहीं थकते हैं।