Athrav – Online News Portal
Uncategorized

हाथी ने मस्ती-मस्ती में मारी भैंस को लात तो गुस्से में जानवर ने लिया ऐसा बदला. देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आपने सोशल मीडिया पर जानवरों के बीच जंग के वीडियो खूब देखे होंगे. बंदर की शरारत के वीडियो भी खूब वायरल हुए, लेकिन इस बार हाथी की शरारत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मु्स्कान आ जाएगी. मस्ती-मस्ती में हाथी ने भैंस (Elephant Kicks Buffalo) को लात दे मारी. उसके बाद भैंस ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.


वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी भैंस के पास धीरे से आया और मजाक में लात मार दी. गुस्से में भैंस उठी और उसके पीछे दौड़ लगा दी. वो हाथी से सींघ से वार करने की कोशिश कर रही थी. हाथी भी डरकर भागता दिखा. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने कल सुबह शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, ‘हाथी बेहद चंचल होते हैं. यह शरारती सिर्फ मनोरंजन के लिए भैंस को मारता है और वह जानता है कि चिढ़ाने का क्या मतलब है.’इस वीडियो के अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

Related posts

फरीदाबाद: फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा डबुआ कालोनी लैजर वैली पार्क में प्रथम कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

Ajit Sinha

फरीदाबाद : शारदा राठौर ने राष्ट्रीयता के जज्बे को दिल में रखने का आह्वान किया भाजपा सरकार पर किया कटाक्ष ,5 सालों कुछ नहीं किया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में जीता गोल्ड़ मैडल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!