अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी ने बाइक चालक पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी. देखकर शख्स ने बाइक छोड़ी और भागने को मजबूर हो गया. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को वी. श्रीधर ने शूट किया है. उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब बाइक सवारों ने सुरक्षा निर्देशों को नजर अंदाज किया और हाथी के साथ सड़क पार करने का फैसला किया.
Gently saying no. Enough is enough.
When the elephant is with calf, the gentle giant can be a real giant. pic.twitter.com/401n5IEFb5— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 29, 2020
उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “दोपहिया वाहन सवारों ने एफडी कर्मचारियों की बात नहीं मानी और हाथियों को पार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया.” 16 सेकंड के लंबे वीडियो में सड़क पर हाथियों से कुछ दूरी पर खड़ी एक कार दिखाई देती है,जो उनके गुजरने का इंतजार कर रही है. जब एक बाइक पर दो लोग वन विभाग की चेतावनी को अनदेखा करने का निर्णय लेते हैं और सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं. गुस्से में आकर हाथी उन पर अटैक करने के लिए भागता है. दोनों शख्स बाइक को घुमाने के चक्कर में संतुलन खो देते हैं और बाइक गिर जाती है. फिर दोनों दूसरी तरफ भागना शुरू कर देते हैं. फिर हाथी कुछ दूर दोड़ने के बाद अपने झुंड के पास चला जाता है. नंदा के अनुसार, हाथी एक युवा बछड़े के साथ चल रहा था. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘जब एक शांत हाथी अपने बछड़े के साथ चल रहा होता है, तो परेशानी आने पर वो गुस्से में आ जाता है.’