Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

हमला करने भागा हाथी तो शख्स ने घुमा दी बाइक, नीचे गिरा तो गुस्से में जानवर ने किया ऐसा. देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी ने बाइक चालक पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी. देखकर शख्स ने बाइक छोड़ी और भागने को मजबूर हो गया. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस वीडियो को वी. श्रीधर ने शूट किया है. उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब बाइक सवारों ने सुरक्षा निर्देशों को नजर अंदाज किया और हाथी के साथ सड़क पार करने का फैसला किया.


उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “दोपहिया वाहन सवारों ने एफडी कर्मचारियों की बात नहीं मानी और हाथियों को पार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया.” 16 सेकंड के लंबे वीडियो में सड़क पर हाथियों से कुछ दूरी पर खड़ी एक कार दिखाई देती है,जो उनके गुजरने का इंतजार कर रही है. जब एक बाइक पर दो लोग वन विभाग की चेतावनी को अनदेखा करने का निर्णय लेते हैं और सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं. गुस्से में आकर हाथी उन पर अटैक करने के लिए भागता है. दोनों शख्स बाइक को घुमाने के चक्कर में संतुलन खो देते हैं और बाइक गिर जाती है. फिर दोनों दूसरी तरफ भागना शुरू कर देते हैं. फिर हाथी कुछ दूर दोड़ने के बाद अपने झुंड के पास चला जाता है. नंदा के अनुसार, हाथी एक युवा बछड़े के साथ चल रहा था. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘जब एक शांत हाथी अपने बछड़े के साथ चल रहा होता है, तो परेशानी आने पर वो गुस्से में आ जाता है.’

Related posts

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजघाट से 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Ajit Sinha

हम भारत को पूरी दुनिया में नंबर वन देश बनाएंगे-अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार का निर्माण श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक फैसला, कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण श्रमिकों का किया जाएगा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!