अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा, सेक्टर-31 ने 17 वर्षीय लङकी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने व आग लगाकर जान से मारने की कौशिश करने के जुर्म में एक शख्स को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर महिला थाना,सेक्टर-51 की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की माने तो पकड़ा गया आरोपी सेक्टर- 56 के एक कमरे में धिनौनी वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल हाल निवासी सैक्टर-46, गुरुग्राम, उम्र 35 वर्षीय महिला ने महिला थाना सैक्टर-51 में हाजिर आकर बताया कि उसके 3 बेटियां है। उसकी बीच वाली 17 वर्षीय बेटी को उसके पङोस में ही रहने वाला एक लङका करीब एक महीने पहले शादी के लिए बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसकी बेटी को सैक्टर-56 के किसी कमरे में रखा व उसकी बेटी के साथ गलत काम (शारारिक सम्बन्ध) बलात्कार करता रहा। जब उसकी लङकी ने ऐसा करने के लिए मना किया तो उस लङके ने उसकी लङकी को आग लगा दी। जिसके कारण उसकी बेटी को जलने की चोटें आई। उसके बाद बीते 5 दिसंबर को उसका पति व उस लङके के एक रिश्तेदार के साथ सैक्टर-56 में उस कमरे पर लेकर गए जहां वो लोग रह रहे थे। उसी दौरान उसकी लङकी ने उसे उक्त सभी बातें बताई। जहाँ से यह अपनी बेटी को साथ लेकर थाना में शिकायत के लिए ले आई। पुलिस की माने तो इसके बाद आरोपी शख्स के खिलाफ महिला थाना सेक्टर -51 में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी शख्स को पकड़ने की जिम्मेदारी अपराध शाखा ,सेक्टर -31 को सौपी गई थी जिसे पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे नादिया,पश्चिम बंगाल से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम मसादुल उर्फ बसादुल शेख निवासी कुलघाछी, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 21 वर्ष बताया। पुलिस की माने तो आरोपी मसादुल उर्फ बसादुल शेख ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने यह भी वह शादीशुदा हैं और उसकी एक लड़की हैं।