मध्य्प्रदेश: सतपुड़ा के जंगलों की सड़क पर बाघों का घूमते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे 4 बाघ जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर आराम कर रहे हैं. इस तरह खुलेआम बाघों को घूमते हुए देखना लोगों के लिए काफी रोमांचक है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे जंगल के बीच वाली सड़क पर चार बाघ आराम कर रहे हैं.
After Pech, Panna, Tadoba and Dudhwa here goes a worth watching video from Satpura Forests MP as shared by @ravindramtripa1.
Such frequent sightings of 4 or more tigers were not so usual a decade back. #conservation pic.twitter.com/ukofC6cRmy— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) April 16, 2020
इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस ऑफिसर ने लिखा कि बेहद गंभीर पारिवारिक मामला लग रहा है.यह उन लोगों के लिए काफी भयावह है जो इसे खुली आंखों से देख रहे हैं. वहीं वीडियो में एक महिला की भी आवाज आ रही है जो ड्राइवर को कह रही है कि ‘थोड़ी देर के लिए गाड़ी पीछे ले लो भईया”.आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पन्ना, तडोबा और दुधवा के बाद सतपुड़ा के जंगल से यह वीडियो देखने लायक है. एक साथ 4 बाघों को देखना मुमकिन नहीं था. ट्विटर पर इस वीडियो को अबतक 6,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही लगभग 500 ‘लाइक’ और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. बता दें कि हाल ही में इसी जंगल के दो बाघों की लड़ाई वाला वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हुआ था.