अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा : चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव मे धनबल का दुरुपयोग रोकने के लिए लगातार पुलिस की टीम काम कर रही हैं। ऐसे ही एक मामले में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डॉक्टर की कार से 10 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं, पूछताछ के दौरान डॉक्टरने इस बात का कोई उचित जवाब नहीं दे सके, ये कैश कहां से आया है. न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके, इसके बाद कोतवाली बदलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, मामले को आयकर विभाग को भेज दिया है जो आगे की जांच करेंगे।
गाड़ी से बरामद कैश को गिनते हुए पुलिस के अधिकारी, यह कैश 10 लाख है, जो की दादरी के एक निजी अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर प्रवीण गोयल के कार से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार डॉ प्रवीण कुमार, दादरी में अपना निजी अस्पताल चलाते हैं और गाजियाबाद में रहते हैं. डॉक्टर प्रवीण गोयल अपनी कार से अस्पताल जा रहे थे, इस दौरान छपरौला औद्योगिक चौकी के पास वाहनों की जांच कर रही कोतवाली बादलपुर पुलिस की टीम ने जब कार की जांच की उसमें से 10 लाख नगद मिले. जब कैश के बारे में डॉक्टर से पूछताछ की गई तो वह उसका कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके, कि ये कैश कहां से आया है. और किसका है. वे कैश के बारे कोई दस्तावेज ही नहीं प्रस्तुत कर सके, इसके बाद कोतवाली बादलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले को आयकर विभाग को भेज दिया है जो आगे की जांच करेंगे. इससे पहले स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ईस्टर्न पेरीफेरल के कासना सिरसा टोल पर चेकिंग के दौरान गाड़ी से 11 लाख 58 हजार 400 रुपये कैश पकडा था. बता दे कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद महज 50 हज़ार तक कैश लेकर चलने की अनुमति है, अगर इससे ज्यादा रकम मिलती है तो उसका पूरा ब्योरा और दस्तावेज भी कैश धारक को प्रस्तुत करना होता है।
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments