Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

छात्रा से स्कूल से लौटते वक़्त छेड़छाड़ करते हुए कार सवार पांच लड़कों गिरफ्तार किया हैं वारदात में इस्तेमाल कार बरामद। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: थाना फरुखनगर ने आज शनिवार को एक छात्रा से छेड़छाड़ एंव अश्लील हरकत करने के जुर्म में पांच लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपी लड़कों के पास वारदात में इस्तेमाल में एक कार में बरामद किया हैं। पांचों लड़कों के खिलाफ फरुखनगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हैं।  

पुलिस के मुताबिक थाना फरुखनगर,गुरुग्राम में स्कूल में पढने वाली एक लङकी के पिता ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसकी लङकी स्कूल से अन्य लङकियो के साथ अपने घर आ रही थी तभी एक क्वीङ कार में सवार पांच लङकों ने अश्लीलतापूर्वक उसका पीछा किया तथा उसके साथ छेङछाङ की और अश्लीलता पूर्वक व्यवहार किया। लङकी ने नजदीक के एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई।


पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपियों के नाम प्रशांत निवासी गाँव डूमा, जिला गुरुग्राम,उम्र 18 वर्ष व धीरज निवासी गाँव डूमा, जिला गुरुग्राम,उम्र 19 वर्ष,राहुल निवासी गाँव डूमा,जिला गुरुग्राम, उम्र 18 वर्ष,पंकज  निवासी गाँव डूमा, जिला गुरुग्राम, उम्र 19 वर्ष व मोहित निवासी गाँव डूमा, जिला गुरुग्राम, उम्र 22 वर्ष हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की हैं। 

Related posts

मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर पर पुलिस टीम ने की छापेमारी, वेश्यावृति, 28 लड़के – लड़कियों को लिया हिरासत में, 4 अरेस्ट   

Ajit Sinha

एनसीबी कण्ट्रोल रूम को 9050891508 पर दें गुप्त सूचना, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नशा न करने की शपथ ली-श्रीकांत जाधव

Ajit Sinha

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट गुडगांव के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होगा – डॉ सारिका वर्मा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!