Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए किसे चेतावनी दे डाली – सुने लाइव वीडियो में।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा – जय बोलो तेलंगाना (जनसभा ने कहा – जय), जय बोलो तेलंगाना (जनसभा ने फिर कहा – जय), जय बोलो तेलंगाना (जनसभा ने एक और बार कहा- जय)। कुंबम अनिल रेड्डी जी, संजीव रेड्डी जी,शिवराज तंगडगी जी,नरसिम्हुलु जी, पवन मलट जी,विष्णुनाथ जी, कांग्रेस के महासचिव ठाकरे जी, आप सबका और कांग्रेस के सभी नेताओं व पदाधिकारियों का इस सभा में स्वागत। आप सब बहुत देर से यहाँ खड़े हैं, मेरा इंतजार कर रहे हैं। धूप भी है, फिर भी आप यहाँ चुपचाप से खड़े हैं मेरी बातों को सुनने के लिए, इसके लिए मैं आपकी बहुत-बहुत आभारी हूं। चुनाव का समय है, ये वो समय है, जब आपको सोचना पड़ता है कि आपके पिछले पांच साल में सरकार ने आपके लिए क्या किया और आगे पांच सालों में आप क्या चाहते हैं। हिसाब-किताब का समय होता है, जब आपको सरकार से पूछना पड़ता है कि सरकार ने आपके लिए क्या किया।

देखिए, आपके जीवन जो हैं संघर्ष से भरे हुए हैं, संकट का सामना आप हर रोज करते हैं। चाहे ये जो यहाँ आस-पास की दुकानें हैं, रामा गिफ्ट कॉर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल शॉप, स्वीट हाउस, ये छोटे-छोटे जो कारोबार हैं, छोटे बिजनेस हैं, इनको रोज संघर्ष करना पड़ता है, सामना करना पड़ता है अपनी समस्याओं का। जिस तरह से ये अपनी समस्याओं का सामना करते हैं, उस तरह से आप सब भी, जो खेती करता है वो, जो नौजवान है वो, जो मेरी बहने हैं, आप सब, आप सब अपनी समस्याओं का सामना करती हैं और सबके जीवन में संघर्ष है। तो ये जो आपका जीवन है, जिसमें रोज-रोज आपको किसी संघर्ष का सामना करना पड़ता है, इसमें आप अपनी सरकार से क्या आशा रखते हैं, क्या उम्मीद रखते हैं? (जनसभा ने कहा – कोई आशा नहीं) सरकार से कोई आशा नहीं है, नहीं। क्योंकि दस सालों से सरकार ने आपको दिखा दिया, ये जो आपके संघर्ष हैं, आपके संकट है, आपकी समस्याएं हैं, उनसे उनका कोई मतलब नहीं है।सच्चाई ये है कि सरकार से आपको उम्मीद करनी चाहिए, आपकी आशा होनी चाहिए कि ये जितने सारे आपके संकट हैं, जितनी समस्याएं हैं, इनका सामना करने के लिए सरकार आपकी मदद करे। जो छोटे दुकानदार हैं, जो छोटे बिजनेस चलाते हैं, मध्यम साइज के बिजनेस चलाते हैं, आपको उम्मीद होनी चाहिए थी। नोटबंदी में सबसे बड़ा संकट आप पर आया, उसके बाद कोरोना आया और मुश्किलें बढ़ीं, उसके बाद जीएसटी आई और मुश्किलें सरकार ने आपकी बढ़ाई। आपकी समस्याओं में सरकार ने आपकी मदद नहीं की।उसी तरह से मेरे नौजवान भाई-बहन जो यहाँ खड़े हैं, आपको उम्मीद रखनी चाहिए थी कि आपको रोजगार मिले, लेकिन आपके सपने तोड़े गए। मेरी बहनों पर रोज-रोज अत्याचार होता है, रोज रोज और महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि मुझे मालूम है कि सबसे ज्यादा मुश्किल आपको होती है बहनो। आप घर पर भी मेहनत करती हैं, बाहर खेती में भी करती हैं, जिस–जिस की नौकरी है, नौकरी में भी करती हैं, आप बच्चों की परवरिश करती हैं, दिन-रात आपकी मेहनत नहीं बंद होती, आप तब सोती हैं, जब परिवार के सारे सदस्य सो चुके होते हैं। लेकिन आपकी सरकार ने आपको मदद करने के लिए, अपने पैरों पर खड़े होने के लिए या महंगाई का सामना करने के लिए कुछ नहीं किया।मेरे किसान भाईयों को मदद नहीं मिलती, सहायता नहीं मिलती, चाहे खाद हो, बिजली हो, चाहे ट्रैक्टर हो, कुछ भी हो, सब महंगा है, बहुत मुश्किलें हैं। खेती से कमाई नहीं हो पाती, ऊपर से सरकार ने आपके कर्ज माफ नहीं किए, तो आत्महत्याएं भी बढ़ रही हैं किसानों की और सरकार फिर भी आंख मूंद कर बैठी है। तेलंगाना के बड़े-बड़े नेता अपने महलों में, अपने फार्म हाउस में बैठकर सरकारें चला रहे हैं। उनसे ही सीखा आपके विधायक ने, जो आपके बीच आते नहीं हैं और जब-जब आपकी समस्याएं होती हैं, तो अपना मुंह नहीं खोलते।आपके यहाँ भी बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, जो आरआरआर का प्रोजेक्ट है, उसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है। यहाँ कितने लोग उसी प्रोजेक्ट से पीड़ित हैं और विस्थापित हुए उसकी वजह से, अनिल रेड्डी जी आपके साथ खड़े हुए, लेकिन आपके विधायक ने मुँह नहीं खोला। यहाँ मेरे बुनकर भाईयों की समस्याएं हैं, बहुत सारे वायदे किए गए थे आपसे, रखे नहीं, आपकी कोई मदद नहीं होती। दस सालों से बीआरएस की सरकार चल रही है तेलंगाना में। इनके सारे नेता बड़े-बड़े महलों में बैठे हैं। इनकी जितनी भी नीतियां हैं, सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं। ये छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेस वाले, मिडल क्लास, गरीबों, किसानों, आदिवासियों , दलितों के लिए कुछ नहीं है।तेलंगाना का नौजवान इस प्रदेश के लिए लड़ा, सैकड़ों नौजवानों ने अपनी जान दी, उनका खून आपकी भूमि में मिला हुआ है और आज बीआरएस के दस सालों के राज के बाद उन्हीं के भाई-बहन रो रहे हैं। पढ़ाई करते हैं, मेहनत करते हैं, उनके मां-बाप फीस भरने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। पेपर देते हैं भर्ती के लिए, पेपर लीक हो जाते हैं। कितनी मेहनत करते हैं, कितना संघर्ष करते हैं, फिर भी जैसे आप सबने कहा, कोई रोजगार की उम्मीद भी नहीं रख सकते। आप सब तेलंगाना के लिए लड़े, क्या इसलिए लड़े कि आपकी सारी आशाएं, आपके सारे सपने तोड़े जाएं और आपका भविष्य अंधकार में हो? ऊपर से नीचे तक हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, कालेश्वरम, आरआर, कोई भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, लेकिन उसमें से कमीशन बहुतों ने खाया।

Related posts

भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म करने की आज छठी बरसी है ,नौजवानों के सपनों को नष्ट करने की छठी बरसी है-कांग्रेस।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: एमनेस्टी के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण, तथ्यहीन और सच्चाई से कोसों दूर हैं-राजयवर्धन सिंह राठौड़

Ajit Sinha

बल्लभगढ़ : राष्टीय महिला कांग्रेस की महासचिव शारदा राठौर द्वारा आयोजित परिवर्तन बस रैली में पहुंचे गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x