अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजू उर्फ़ जेजु ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों दुकानदारों ने आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जिंदाबाद व वार्ड नंबर -28 के पार्षद नरेश नंबरदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस नारेबाजी के बाद सब्जी मंडी के दुकानदारों को ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने दो महीने का समय दे दिया, कहा कि दिए गए दो महीने के अंतराल में ये दुकानदार लोग अपनी कहीं और व्यवस्था कर ले। ताकि इन सभी सब्जी बेचने दुकानदारों का अपना जीवन यापन सही तरीके से चलता रहे।
भाजपा नेता राजू उर्फ़ जेजु ठाकुर का कहना हैं कि ओल्ड फरीदाबाद नहरपार की भारत कालोनी ,नजदीक विकास नगर, ओल्ड फरीदाबाद में नगर निगम की लगभग 3200 गज जमीन हैं , इस जमीन पर सैकड़ों गरीब लोग लगभग 20 -25 सालों से सब्जी की दुकान लगा कर सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि पिछले कई महीने से वार्ड नंबर -28 पार्षद नरेश नंबरदार यहां से सब्जी मंडी हटाने की शिकायत ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ही करता आ रहा हैं, बल्कि नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते को लेकर पहुंच जाता हैं और तोड़फोड़ की कार्रवाई करवा देता हैं। इससे सब्जी मंडी में दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना पड़ता हैं। और काफी नुकशान उठाना पड़ रहा था। ये पार्षद नरेश नम्बरदार कई बार यहां से इस सब्जी मंडी को हटवा चुके हैं।
पार्षद नरेश नंबरदार ने यही हरकत बुधवार को सब्जी मंडी के साथ की गई। उसकी इस हरकत से परेशान होकर आज सब्जी मंडी के तक़रीबन दुकानदार जिसमें ज्यादातार महिलाएं थी ने उन्हें आपबीती बताई। उनका कहना हैं कि उनकी आपबीती सुन कर उन्हें बिल्कुल रहा नहीं गया और उनकी आवाज बनकर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के प्रांगण में पहुंच गए और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जिंदाबाद और पार्षद नरेश नम्बरदार के खिलाफ उनके साथ दुकानदारों ने जमकर नारे लगाए। इसके बाद उन्होनें ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने सब्जी मंडी के दुकानदारों की फरियाद को बारीकी से सुनी और उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अभी वहां पर अभी कोई निर्माण नहीं हो रहा हैं, जो लोग ऐसा कह रहे हैं वह गलत कह रहे हैं, वह लोग वहां नगर निगम की जमीन पर सफाई लिए उनकी टीम गई थी। अब सभी दुकानदारों को दो महीने का वक़्त दिया गया हैं इस बीच में दुकानदार लोग अपनी स्थान को चुन कर वहां कहीं और सब्जी की दुकान लगा ले। इस बीच वहां पर कोई तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जाएगी।