अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के एक कॉस्टेबल ने अपने सेलरी के पैसों से 150 से अधिक परिवारों को खाना खिला कर उनके पेट भर ने काम किया हैं। इस कॉस्टेबल का नाम प्रवीण हैं,का 29 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को काफी सुन और देख रहे हैं। आप भी इस खबर में ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को कॉस्टेबल प्रवीण के जुबानी सुन सकतें हैं।
कॉस्टेबल प्रवीण का कहना हैं कि वह जिस स्थान पर रहता हैं वहां पर 150 से अधिक परिवार के लोग रहते हैं जिसमें ज्यादात्तर रेहड़ी-पटरी और रिक्शा वाले लोग रहते हैं। उसे पता चला कि इन सभी लोगों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं हैं। इसके बाद उसके मन में एक दम से ख्याल आया कि कोरोना महामारी से दुनिया भर के लोग काफी परेशान हैं और इस दिक्कत से हम सभी लोग जूझ रहे हैं। उसने सोचा की उसके पास तो सेलरी के पैसे तो उसके बैंक के खाते में पड़े हैं। उसने अपने बैंक के खाते से पैसे निकाल कर लगभग 150 परिवार के घरों में खाने पीने के सामानों को उपलब्ध करवा दिया। इस सोच के साथ की आगे उसके पास फिर से सेलरी का पैसा आ जाएगा। उसकी इस सोच को लोग सलूट कर रहे हैं।
#lockdown #Lockdown2 इनसे मिलिए ..इनका नाम है प्रवीण ..ये दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है ..और अपनी ड्यूटी तो कर ही रहे है है।।साथ ही जो जन्हें सैलरी मिलती है उसमें जिन्हें जरूरत है उनको खाना खिला रहे है ..@DelhiPolice @ArvindKejriwal @rpmeenaips @DCPSouthDelhi @DCPSEastDelhi pic.twitter.com/5sOJw5p6QK
— ravi jalhotra (@ravijalhotra) April 18, 2020