अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर पर एक वीडियो वायरल किया हैं जिसमें देखा गया हैं. एक नौजवान लड़का किस तरीके से आग के साथ खिलवाड़ करते हुए उसके शरीर में पहने हुए कपडे आग पकड़ लिया हैं को देख सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के कहा “हे भगवान”– “पर आगे क्या हुआ” —“आग बुझा भी या नहीं” अभी उसकी उम्र ही क्या। इससे प्रतीक होता हैं कि अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को देख कर अपने ट्विटर पर इस वीडियो को रि ट्वीट किया हैं। उन्होनें अपने ट्विटर पर इस वीडियो को आज 1 बजकर 26 मिनट पीएम पर अपलोड किया हैं। इतने कम समय में इस वीडियो 35 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
Hey bhagwan .. par aage kya hua .. aag bujhi ki nahin https://t.co/LQkXk9BHyd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2020