अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली को कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गारंटी को पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ काम शुरू हो चूका है. इस दिशा में बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के मेयर व डिप्टी मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय व आले मोहम्मद इकबाल तथा नगर निगम के अधिकारीयों के साथ ओखला लैंडफिल साईट का दौरा किया.विजिट के दौराम उपमुख्यमंत्री ने अधिकारीयों से कूड़े के पहाड़ को ख़त्म करने के मौजूदा चल रहे काम का निरीक्षण किया, यहाँ की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा.
सिसोदिया ने साइट पर चल रहे काम का निरीक्षण करते हुए कहा कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करना पिछली सरकार की प्राथमिकता नहीं थी, इसलिए इन लैंडफिल साइटों की ऊंचाई पिछले 15 वर्षों से कम होने के बजाय लगातार बढ़ती रही और इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को उठाना पड़ा. जिनका जीवन इन कूड़े के पहाड़ों की बदबू के कारण नरक बन गया. लेकिन अब दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मौका दिया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली से इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का ब्लू-प्रिंट तैयार कर चुके है.उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम करेगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद एक इंजीनियर हैं और उन्होंने दिल्ली से इन कचरे के ढेर को खत्म करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है| उनका विजन दिल्ली को दुनिया की सबसे स्वच्छ और सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने का है और अब इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इससे न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद साबित होगा बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में लैंडफिल साइटों को साफ करने का काम जिस गति से चल रहा है ऐसे में हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसकी रफ़्तार को बढाने की आवश्यकता है| इसके लिए मैंने अधिकारीयों से बात की है और यहाँ मशीनों की संख्या को और ज्यादा बढाया जायेगा| श्री सिसोदिया ने कहा कि 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर शपथ लेंगे उसके बाद कूड़े की पहाड़ दोगुनी गति से साफ़ होने शुरू हो जायेंगे| मैं खुद हर हफ्ते कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने के लिए तैयार किए गए एक्शन प्लान के साथ इन लैंडफिल साइटों का निरीक्षण करूंगा और यहाँ किए जा रहे काम की बारीकी से निगरानी करूंगा। आप के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने कहा कि दिल्ली से कूड़े की पहाड़ हटाना हमारी पहली प्राथमिकता है.अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगो से वादा किया था कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कूड़े के पहाड़ को हटाना शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा की हमारे पास इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार है और 6 जनवरी के बाद इसपर युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएँगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के अंदर से तीनो कूड़े के पहाड़ ख़त्म हो जाएँगे.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments