अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: जिला में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान केमिस्ट की सभी दुकानें खुली रहेंगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।इस बारे में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित गुरूग्राम केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रधान शरद मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री को एसोसिएशन द्वारा पूरे सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने केमिस्ट एसोसिएशनो से अपील की कि वे हैंड सैनिटाइजर व मास्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरो पर ही बेचे।
उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइजर खरीदते समय उपभोक्ता उस पर आईपी जरूर देखें क्योंकि एल्कोहल उसी में है जिस पर आईपी लिखा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हैंड सैनिटाइजर खरीदते समय केमिस्ट से बिल जरूर ले। उन्होंने कहा कि जिला में हैंड सैनिटाइजर व फेस मास्क का पूरा स्टॉक है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले तीन हफ्तों से जिला में ₹10 की नाममात्र राशि में थ्री लेयर मास्क बेच रहे हैं। जिला के सभी रिटेलरो द्वारा यह मास्क ₹10 में ही बेचे जा रहे हैं। मेहरोत्रा ने केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि हम 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं। लोगों को इस दौरान पूरा सहयोग केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से दिया जाएगा। मेहरोत्रा ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वह घबराए नहीं और व्यर्थ में दवाइयों का स्टॉक एकत्रित करके ना रखें। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गुरुग्राम जिला में उपायुक्त अमित खत्री, एडिशनल लेबर कमिश्नर मुनेश शर्मा, सिविल सर्जन जेएस पुनिया सहित कई अधिकारी गण उपस्थित थे।