अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद जिले में रहने वाले लापरवाह लोग जरा आप अपने बारे में नहीं सोच सकते, तो जरा दूसरे लोगों के बारे में तो जरूर सोचों, यदि कोरोना संक्रमित के मामले रिकॉर्ड तौर बढ़ जाएगी तो तुम्हें क्या मिलेगा, इसी सोच के साथ इस संक्रमण को रोको। प्रति दिन शहर में लगातार कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। इसी तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारता रहा तो, हर घर के लोग इस संक्रमण का शिकार हो जाएंगे । इन हालतों में कौन किसकी सहायता कर पाएगा। फिलहाल इसे रोकने के क्रम में जिला प्रशासन की सभी लोग मिलकर मदद करों। आज जिला प्रशासन ने जो कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं जोकि अभी तक सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया हैं। आज 227 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब उसकी संख्या 1807 हो गई हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या मात्र 596 हैं।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 17767 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 7612 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 10112 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 15960 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 18785 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 16185 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 793 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1807 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 504 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 664 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 596 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 43 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 20 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 4 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। 145 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 227 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।