Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पांच हजार से अधिक अग्र समाज के जमावङे के साथ समाज के जनप्रतिनिधियों के लिए मांगी जाएगी सत्ता मे बराबर की भागीदारी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित बैठक में सत्ता में अग्र समाज के जनप्रतिनिधियों को बराबर की भागीदारी देने की मांग को लेकर 26 सितम्बर को गुरूग्राम में 5000 से अधिक संख्या के साथ विराट अग्र महाकुम्भ करने का निर्णय लिया गया है। आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी के गुरूग्राम पहुँचने पर संस्था के सैकङो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । गुरूग्राम विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय पर आयोजित समूह को सम्बोधित करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि जब जब देश धर्म और समाज को आवश्यक जरूरत आन पङी है तब तब समाज के अग्र सेवको ने अपने तन मन धन से अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। जिसका इतिहास तो साक्षी है ही वर्तमान मे भी चाहे वह राजस्व हो, दान हो , समाज कल्याण मे भागीदारी हो हर जिला और प्रदेश अग्र समाज के त्याग और समर्पण की सर्वञ सराहना करता है। 

परन्तु  जिस प्रकार सरकार कोई भी हो सन्तुलन बनाऐंगे रखने हेतु जहां वैश्य वर्ग को प्रयोग करती है , वही सरकार मे उसकी बराबर की भागीदारी को लगातार नजर अन्दाज़ करती रहती है। जिस हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 26 सितम्बर दिन रविवार को सैक्टर 5 स्थित हुङ्ङा ग्राऊण्ङ में विराट अग्र महाकुम्भ का आयोजन किया जाऐगा। जिसमे हरियाणा के सभी जिलों से संस्था के सभी प्रकल्पो की पूर्ण सहभागिता के साथ ही महिला शक्ति भी भारी संख्या में हिस्सा लेंगी। पांच हजार से अधिक अग्र समाज के समूह के साथ हरियाणा के सभी अग्र विधायकों और  देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ इस मांग को प्रबलता से रखा जायेगा। युवा और महिलाओं की इसमे भारी संख्या मे हिस्सेदारी हेतु आज से ही पूरे हरियाणा के सभी जिलों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन की सफलता हेतु प्रचार प्रसार का श्री गणेश कर दिया गया है। आयोजन में सरकार द्वारा जारी कोविड 19 गाइङ लाईन की पालना भी सुनिश्चित की जायेगी। गुरूग्राम विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जब जब समाज के किसी भी वर्ग को किसी परेशानी का सामना करना पड़ा है या कोविड महामारी से परेशानी आन पङी है तब तब उन्होने हर कीमत पर उसका निराकरण कराया है। दो लाकङाऊन काल मे दिन हो या रात, बिना अपनी जान की परवाह किए उन्होने अपने नागरिकों को कभी परेशानी नही आने दी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन वैश्य समाज के हजारो संगठनो को मिलाकर देश का सबसे बङा समूह है जिसके डेढ लाख से अधिक सदस्य पूरे भारत में देश धर्म और समाज हेतु प्रयत्नशील है । ऐसे मे संगठन गुरूग्राम मे विराट अग्र महा कुम्भ जैसा भव्य आयोजन करने जा रहा है तो वह जन प्रतिनिधि होने के नाते इस आयोजन का सम्मान करते है।      सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल शरण गर्ग द्वारा आयोजन की सफलता हेतु युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल को आयोजन का संयोजक मनोनीत किया गया तथा ग्यारह सदस्यीय समिति जिसमे जिला अध्यक्ष सुन्दर दास अग्रवाल जी को अध्यक्ष तथा ईश्वर मित्तल को आयोजन का कोषाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। आयोजन समिति मे हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सम्मेलन से अमित गोयल, पार्षद सुभाष सिंगला, प्रदेश सचिव  विकास गुप्ता तथा अशोक गुप्ता , लीगल सेल के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज गुप्ता, व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार गजेन्द्र, महिला सम्मेलन जिला अध्यक्ष गुरूग्राम समता सिंगला, शहरी अध्यक्ष अजय जैन, जिला कोषाध्यक्ष युवा सम्मेलन सौरभ अग्रवाल जी को मण्डल का सदस्य बनाया गया है। आवश्यकता अनुसार मण्डल का विस्तार भी सुनिश्चित किया जाऐगा। आज हुइ बैठक में युवा जिला महामंञी अमित गुप्ता,  उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मदन गोपाल सिंगला, बी एल अग्ग्र्वाल, हेमन्त गुप्ता,  संजीव सिंगला, राजेश बंसल, सचिन गर्ग , गगन गोयल, प्रमोद गुप्ता, जितेन्द्र बंसल , प्रिंस मंगला,ललित अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, रमेश गोयल, महिला सम्मेलन जिला महामंञी आशा गोयल , बबिता गुप्ता,  रेनु गोयल ,अर्चना गुप्ता, परीक्षा गुप्ता, कल्पना गुप्ता, अल्पना अग्रवाल समेत सैकङो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Related posts

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स -2019 में गुरुग्राम की गौरिका सांगवान ने आर्चरी में कांस्य पदक जीतकर किया जिला का नाम रोशन।

Ajit Sinha

गुरूग्राम के लिए खास होगा 2024, अनेक विकास परियोजनाएं होंगी धरातल पर साकार, नए प्रोजेक्ट्स पर भी होगा काम शुरू : डीसी

Ajit Sinha

गुरुग्राम; खुद बचें, अपनों को बचाएं, सुरक्षा कवच है कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं – डा. यश गर्ग

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x