Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

चोरी हुए कुत्ते पर महिला ने रखा 5 लाख रुपये का नगद इनाम, विमान से शहर भर में हो चुकी है खोज

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिसको की एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को खोज कर लाने व्यक्ति को तकरीबन 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. एमिली टेलरमो नाम की ये महिला अपने पांच साल के कुत्ते को खोजने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. महिला का कहना है कि पिछले हफ्ते एक ग्रोसरी स्टोर के बाहर से उसका नीली आंखों वाला ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड चोरी हो गया है. महिला ने ये जानकारी अपने ट्विटर और इंस्टा अकाउंट से शेयर भी की है.

कुत्ते का नाम जैक्सन है जो कि बर्नाल हाइट्स के पड़ोस में एक ग्रोसरी स्टोर से चोरी हो गया था. ग्रोसरी के सीसीटीवी कैमरा में देखा गया कि एक हूडी पहने हुए व्यक्ति कुत्ते के पास आ रहा है. यहां तक कि महिला ने कुत्ते को ढूंढने के लिए एक प्लेन भी किराये पर लिया, जिससे कि प्लेन से शहर भर में अपने कुत्ते की खोजबीन कर सके. किराये पर लिए गए इस प्लेन के लिए महिला ने अलग से 85 हजार रुपये खर्च किए हैं.



यहां तक कि महिला ने कुत्ते को खोजने के लिए एक वेबसाइट  www.bringjacksonhome.com बनाई है जहां पर इनामी राशि देने की बात कही गई है. जिसका विज्ञापन प्लेन पर लगाया गया. बाद में ये प्लेन सैन फ्रांसिस्को के ऊपर 2 घंटे तक घूमा था.कुत्ते के बारे में बताया गया है कि कुत्ते का वजन 13 किलो है, काले, सफेद और ग्रे रंग के फर हैं और नीली आंखे हैं. महिला ने कुत्ते के लिए टिंडर पर अकाउंट भी बनाया है. कुत्ते की खोज के लिए महिला ने गोफाउंडमी पर 7 हजार रुपये इकट्ठा किए हैं अतिरिक्त राशि को वह डॉग रेस्क्यू को दे देंगी. 

Related posts

कांग्रेस सांसद व प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल और लैफ्ट में कर्नल रोहित चौधरी ने आयोजित प्रेस वार्ता में क्या कहा, सुने वीडियो में

Ajit Sinha

नई दिल्ली: जब तक आपका बेटा, आपका भाई जिंदा है, आपकी एक भी झुग्गियों को नहीं हटाया जाएगा -सीएम केजरीवाल

Ajit Sinha

17 वर्षीय लड़की की अगुवा कर,जबरन बलात्कार करने के सनसनीखेज मामले में एक आदतन अपराधी को किया अरेस्ट ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!