अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी संग मां का फर्ज भी बखूबी निभा सकें, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर महिला थाना के परिसर में जेनपैक्ट संस्था के सहयोग से बने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेच का शुभारंभ हुआ। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और पुलिस फैमिली एसोसिएशन अध्यक्ष आकांक्षा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिशुगृह का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि इस अनूठी पहल से विशेषकर महिला पुलिसकर्मी न सिर्फ तनावमुक्त होंगी, बल्कि उनके बच्चों को भी मनोरंजन के साथ कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।
यहां स्थापित किए गए शिशु गृह में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों, बिल्डिंग ब्लॉक्स, टॉय पजल और विभिन्न प्रकार की गेंदों के साथ कलरिंग बुक्स, क्राउन और फूल-फलों जानवरों से संबंधित बच्चों की किताबें और चार्ट आदि की व्यवस्था की गई है। उनके खाने पीने की व्यवस्था हेतु एक रसोई कार्यशील करने के साथ, एक शौचालय की व्यवस्था की गई है। बच्चों की देख भाल हेतु एक केयरटेकर को तैनात किया गया है। बच्चों के लिए शिशु गृह में डायपर, बेबी वाइप्स, भी उपलब्ध कराए गए हैं। सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय अपने बच्चों को सुरक्षित रूप से क्रेच में छोड़ सकेंगे।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि इस अनूठी पहल से विशेषकर महिला पुलिसकर्मी न सिर्फ तनावमुक्त होंगी, बल्कि उनके बच्चों को भी मनोरंजन के साथ कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। पूर्व में भी पुलिस लाइन सूरजपुर में ऐसा क्रेच (शिशुगृह) संचालित है। आगे अन्य क्रेच (शिशुगृह) को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी अपने छोटे बच्चों को एक अच्छा वातावरण दे सकें और स्वयं को भी तनाव मुक्त रख सकें।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, जेनपैक्ट संस्था की तरफ से विद्या श्रीनिवासन आल इंडिया ग्लोबल हेड, जेनपैक्ट व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments