Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

महिला सब इंस्पेक्टर अंजू बोली जब मेरा एसएचओ शोषण कर रहा हैं, ऐसे में मैं किसी और महिला की सुरक्षा कैसे कर पाउंगी-देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
शामली: जब मेरा ही थाने में शोषण हो रहा हैं तो मैं और महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर पाउंगी । यह कहना महिला सब इंस्पेक्टर अंजू गुर्जर का। जी हैं पिछले कई दिनों से एक वीडियो पर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें थाना कैराना, शामली में तैनात सब इंस्पेक्टर अंजू गुर्जर कह रही हैं कीं वह एंटी रोमियों विंग की प्रभारी हैं।
 
थाने का एसएचओ उससे प्रति दिन 16 से 17 घंटे तक की ड्यूटी लेता हैं जब वह किसी कारण से छूटी पर होती हैं या उसे कई बार किसी कारण से ड्यूटी पहुंचने में देर हो जाती हैं तो एसएचओ उसे आमजनों के सामने निक्मा कह कर उसकी बेइज्जती करता हैं। इस मामले में वह अपने एसएसपी से मिलने के लिए गई थी पर वह अपने ऑफिस में नहीं मिले।  इसके बाद वह अपने डीआईजी से मिल कर एसएचओ की उनसे  शिकायत की। उन्होनें उसे आश्वत किया की इस मामले में वह संज्ञान लेंगें। उसका कहना हैं कि जब उसका अपने महकमें में ही शोषण हो रहा हैं ऐसे में वह किसी और महिलाओं की सुरक्षा वह कैसे कर पाएगी। 

Related posts

‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ में बोले राहुल- कांग्रेस की गारंटियां हिंदुस्तान की आवाज हैं

Ajit Sinha

दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज दंगाइयों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे और अवैध निर्माणों को तोड़ने की तैयारी पूरी, पुलिस छावनी में तब्दील।

Ajit Sinha

मथुरा : शिक्षामित्रों का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं, शिक्षा मित्रों ने धमकी दी,उनकी मांगों को नहीं माना गया तो नेशनल हाइवें जाम करेंगें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!