अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
शामली: जब मेरा ही थाने में शोषण हो रहा हैं तो मैं और महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर पाउंगी । यह कहना महिला सब इंस्पेक्टर अंजू गुर्जर का। जी हैं पिछले कई दिनों से एक वीडियो पर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें थाना कैराना, शामली में तैनात सब इंस्पेक्टर अंजू गुर्जर कह रही हैं कीं वह एंटी रोमियों विंग की प्रभारी हैं।
थाने का एसएचओ उससे प्रति दिन 16 से 17 घंटे तक की ड्यूटी लेता हैं जब वह किसी कारण से छूटी पर होती हैं या उसे कई बार किसी कारण से ड्यूटी पहुंचने में देर हो जाती हैं तो एसएचओ उसे आमजनों के सामने निक्मा कह कर उसकी बेइज्जती करता हैं। इस मामले में वह अपने एसएसपी से मिलने के लिए गई थी पर वह अपने ऑफिस में नहीं मिले। इसके बाद वह अपने डीआईजी से मिल कर एसएचओ की उनसे शिकायत की। उन्होनें उसे आश्वत किया की इस मामले में वह संज्ञान लेंगें। उसका कहना हैं कि जब उसका अपने महकमें में ही शोषण हो रहा हैं ऐसे में वह किसी और महिलाओं की सुरक्षा वह कैसे कर पाएगी।