Athrav – Online News Portal
बिहार

महिला आयोग पहुंचा अजीबोगरीब मामला: ‘पति के शरीर से बदबू आती है, न तो नहाता है और न ही ब्रश करता है’

पटना: बिहार महिला आयोग में एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा है, जिससे आयोग के लोग भी हैरान हैं. राज्य के वैशाली जिले की एक महिला अपने पति के साथ केवल इसलिए नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह प्रतिदिन स्नान और ब्रश नहीं करता है. महिला आयोग ने इस मामले में दोनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया है. यह मामला बिहार के वैशाली जिले के नयागांव की रहने वाली 20 वर्षीय महिला सोनी देवी का है. सोनी देवी ने अपने पति के रोज नहीं नहाने, ब्रश नहीं करने और शेविंग नहीं करने से परेशान होकर महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला ने कहा कि उनके पति का बर्ताव भी ठीक नहीं था.

राज्य महिला आयोग ने सोनी देवी की शिकायत पर उसके पति मनीष राम (23) को अपनी आदतें सुधारने के लिए दो महीने का वक्त दिया है. अगर मनीष अपनी आदतें बदलने में असमर्थ रहता है तो महिला आयोग उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने शनिवार को बताया कि नयागांव की रहने वाली सोनी ने अपने पति से तलाक दिलाने के लिए गुहार लगाई थी. सोनी ने शुक्रवार को महिला आयोग के कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसका विवाह मनीष से वर्ष 2017 में हुआ था. मनीष पलंबर का काम करता है. सोनी का कहना है, “पति के शरीर से बदबू आती है, क्योंकि वह न तो ब्रश करता है और न ही स्नान करता है.



10-12 दिनों के बाद स्नान करता है. एक पति के रूप में उसका व्यवहार भी अच्छा नहीं है.” सोनी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है. वह किसी हाल में अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. उसने आयोग से अपने पति से मुक्ति दिलाने की मांग की है. सोनी अपने मायके द्वारा दिए गए सामान को भी वापस चाहती है. आयोग ने इस शिकायत पर उसके पति को सुधरने के लिए दो महीने का समय दिया है. दिलमणि मिश्रा ने बताया कि मनीष ने सुधरने का वादा करते हुए आयोग के सामने अपनी पत्नी का विश्वास जीतने की कोशिश करने की बात कही है.

Related posts

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में 10 से अधिक लोगों की मौत

Ajit Sinha

3 दिन से लापता थीं बुआ-भतीजी, घर के पीछे गड्ढे में मिली लाश

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस बिहार विधानसभा हेतु बिहार का प्रभारी नियुक्त-पत्र पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!